जाका गुर भी अंधला चेला खरा निरंध हिंदी मीनिंग Jaka Gur Bhi Andhla Hindi Meaning Kabir Ke Dohe Hindi Arth Sahit, Kabir Ke Dohe/kabir Ki Sakhi Hindi meaning
जाका गुर भी अंधला, चेला खरा निरंध।
अंधा अंधा ठेलिया, दून्यूँ कूप पड़ंत॥
अंधा अंधा ठेलिया, दून्यूँ कूप पड़ंत॥
कबीर के दोहे के शब्दार्थ Word Meaning of Kabir Doha/Sakhi
जाका -जिसका/जिसके
अंधला-अँधा है (अज्ञानी है)
खरा निरंध : पूर्ण रूप से अँधा/द्रष्टिहीन.
ठेलिया- धकेलता है (राह दिखाता है )
दून्यूँ -दोनों.
कूप - कुए में.
पड़ंत- गिर पड़ते हैं.
कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग : Kabir Doha Hindi Meaning
अज्ञानी व्यक्तियों के सबंध में साहेब की वाणी है की जिनका गुरु अँधा होता है तो उसका शिष्य भी निपट ही अँधा (दृष्टिहीन ) होता है. अँधा गुरु अंधे शिष्य शिष्य को मार्ग दिखाता है और दोनों ही कुए में गिर पड़ते हैं .
दोहे का भाव है की गुरु के चयन के विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है. यदि गुरु ही जड़ है, अज्ञानी है तो वह शिष्य को किस भाँती ज्ञान देगा. विचारणीय है की जिसका गुरु ही लोगों के अनुकरण में लगा है, जिसको यह समझ नहीं है की वह जांच परख करे की क्या सत्य है, वह शिष्य को क्या ज्ञान देगा. वह स्वंय ही भक्ति के नाम पर कर्मकांड, आडम्बर और अंधविश्वासों में उलझा रहता है. ऐसा मूढ़ व्यक्ति जो गुरु बन बैठा है वह शिष्य को उपयोगी ज्ञान नहीं दे सकता है. वह एक भाँती से अँधा है और अंधे की भाँती अपने शिष्य को अन्धकार में धकेलता है. कुए से आशय अज्ञान से है, माया जनित भ्रम से है. परम्पारगत मान्यताओं और रीती रिवाजों का पालन करना भी अज्ञान का सूचक है. ऐसे दोनों गुरु और शिष्य भव सागर में डूब जाते हैं. भाव है की गुरु का ज्ञानी होना अत्यंत ही आवश्यक है अन्यथा वह शिष्य को उचित मार्गदर्शन करवाने में असमर्थ रहता है और दोनों ही दुर्दशा के पात्र बनते हैं.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- अजहुँ तेरा सब मिटै जो जग मानै हार हिंदी मीनिंग Ajahu Tera Sab Mite Jo Jag Mane Har Hindi Meaning
- साधु सती और सूरमा इनकी बात अगाध हिंदी मीनिंग Sadhu Sati Aur Surma Inki Bat Agadh Meaning
- जब लग मरने से डरै तब लगि प्रेमी नाहिं-हिंदी मीनिंग Jab Lag Marne Se Dare Tab Lagi Premi Nahi Meaning
- राम रहीम एक हैं नाम धराया दोय हिंदी मीनिंग Ram Raheem Ek Hai Nam Dharaya Doy Hindi Meaning
- जानंता बुझा नहीं बुझि लिया नहि गौन हिंदी मीनिंग Janta Bujha Nahi Bujhi Liya Nahi Gon Hindi Meaning
- संत समागम परम सुख जान अल्प सुख और हिंदी मीनिंग Sant Samagam Param Sukh Jaan Alp Sukh Aur Hindi Meaning