मेरे घर आज कीर्तन है
मेरे घर आज कीर्तन है, मेरे श्री श्याम आ जाओ,
मेरे श्री श्याम आ जाओ मेरे श्री श्याम आ जाओ,
सजाया आज मन मंदिर मेरे घनश्याम आ जाओ,
मेरे घर आज कीर्तन है, मेरे श्री श्याम आ जाओं।
हज़ारों रंग के फूलों से घर को मैंने सजाया है,
तेरे दर्शन को मेरे श्याम पूरा परिवार आया है,
करे गुणगान सब मिलकर मेरे श्री श्याम आ जाओ,
मेरे घर आज कीर्तन है, मेरे श्री श्याम आ जाओं।
महफ़िल सजी है जा मेरे श्याम आएंगे
दिल को मिलेगा सुकून जब तेरे दर्श पाएंगे
आने से तेरे सजता है मेरे घर का आँगन
मिलकर के प्रेमी आज तेरे गुण जाएंगे
मेरे घर आज कीर्तन है, मेरे श्री श्याम आ जाओं।
मेरे जीवन की ये बगिया बाबा तूने खिलाई है
ना आये घर को दुःख भी जबसे तेरी ज्योत जलाई है
करने खुशहाल जीवन मेरे श्री श्याम आ जाओ
मेरे घर आज कीर्तन है, मेरे श्री श्याम आ जाओं।
तेरे अविनाश की विनती प्रभु स्वीकार कर लेना
पुकारे जब कोई प्रेमी नैया भव पार कर देना
बुलाये दीप तुमको श्याम मेरे श्री श्याम आ जाओ
मेरे घर आज कीर्तन है, मेरे श्री श्याम आ जाओं।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Mere Ghar Aaj Keertan Hai, Mere Shri Shyam Aa Jao,
Mere Shri Shyam Aa Jao Mere Shri Shyam Aa Jao,
Sajaya Aaj Man Mandir Mere Ghanshyam Aa Jao,
Mere Ghar Aaj Keertan Hai, Mere Shri Shyam Aa Jao.
Song: Mere Ghar Aaj Kirtan Hai
Singer: Deepali Yadav - 89827 19779
Music: Ashish Dadhich
Lyricist: Avinash Dadich
Video: Krishna Design - 09587011104
Camera: Ashish Pareek
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur