शुरू वी तू आखिर तू है वाह गुरु
शुरू वी तू आखिर तू है वाह गुरु
हे ईश्वर (सतगुरु) आपकी जितनी भी बड़ाई की जाए वह कम है, आपकी क्या बड़ाई की जाए। आप पीरों के भी पीर हैं और अव्वल फ़कीर हैं। आप इस जगत के कण कण में समाये हुए हैं। आप ही हँसी हैं, और आप ही आखों के आंसूं (नीर) हैं। इस रूह का शरीर भी आप ही हैं। आप ही आदि हैं और आप ही समाप्ति भी। आपसे ही वृक्ष हैं और पत्ते भी आपके ही हैं। आप कण कण में व्याप्त हैं। हे मेरे सतगुरु आप ही प्रत्येक तन, शरीर को वस्त्र देते हो और आप ही सभी की भूलों को माफ़ करते हो। मैं आपकी महिमा को क्या गाउन, आप ही हरेक चोँच को दाने (अनाज ) देते हो।
की वडियाईयाँ तेरियां, मेरे सतगुरु जी ओ,
की वडियाईयाँ तेरियां, मेरे सतगुरु जी ओ,
पीरा दा महापीर तू हैं,
फ़क़रा अव्वल फ़कीर तू है,
हाँसा वी तू, नीर तू है,
रूह दा असल शरीर तू है,
सब बहणा दा वीर तू है,
शुरू वी तू आखिर तू है,
वाहे गुरु, वाह गुरु, वाह वाह गुरु,
वाह वाह गुरु, वाह वाह गुरु,
रुक्ख वी तेरे पत्ते तेरे,
महल ए सारे ही छत्ते तेरे,
फ़िक्के तेरे रत्ते तेरे,
रंग ए सारे कत्ते तेरे,
तू कण कण विच,
कण कण तेरा,
सत् ही सुर ने, सत् ने तेरे,
वाह वाह गुरु, वाह वाह गुरु,
वाह वाह गुरु, वाह वाह गुरु।
हर तन नूं वस्त्र बाणे देंदा,
भुल्ल सबना दी जाणे देंदा,
की गांवा तेरी महिमा सतगुरु,
हरेक चुंज (चोँच ) नूं दाणे देंदा,
पक्के तेरे, कच्चे तेरे,
झूठे तेरे, सच्चे तेरे,
सानूं पार लंघा दो सतगुरु,
अस्सी अनजान बच्चे तेरे,
वाह वाह गुरु, वाह वाह गुरु,
वाह वाह गुरु, वाह वाह गुरु।
की वडियाईयाँ तेरियां, मेरे सतगुरु जी ओ,
पीरा दा महापीर तू हैं,
फ़क़रा अव्वल फ़कीर तू है,
हाँसा वी तू, नीर तू है,
रूह दा असल शरीर तू है,
सब बहणा दा वीर तू है,
शुरू वी तू आखिर तू है,
वाहे गुरु, वाह गुरु, वाह वाह गुरु,
वाह वाह गुरु, वाह वाह गुरु,
रुक्ख वी तेरे पत्ते तेरे,
महल ए सारे ही छत्ते तेरे,
फ़िक्के तेरे रत्ते तेरे,
रंग ए सारे कत्ते तेरे,
तू कण कण विच,
कण कण तेरा,
सत् ही सुर ने, सत् ने तेरे,
वाह वाह गुरु, वाह वाह गुरु,
वाह वाह गुरु, वाह वाह गुरु।
हर तन नूं वस्त्र बाणे देंदा,
भुल्ल सबना दी जाणे देंदा,
की गांवा तेरी महिमा सतगुरु,
हरेक चुंज (चोँच ) नूं दाणे देंदा,
पक्के तेरे, कच्चे तेरे,
झूठे तेरे, सच्चे तेरे,
सानूं पार लंघा दो सतगुरु,
अस्सी अनजान बच्चे तेरे,
वाह वाह गुरु, वाह वाह गुरु,
वाह वाह गुरु, वाह वाह गुरु।
Wah Guru (Official Video ) | Happy Raikoti | Jarnail Singh | Laddi Gill | Sudh Singh | Sky Digital
Waah Guru Wah Wah Guru Lyrics Happy RaikotiKee Vadiyaeeyaan Teriyaan, Mere Sataguru Jee O,
Kee Vadiyaeeyaan Teriyaan, Mere Sataguru Jee O,
Kee Vadiyaeeyaan Teriyaan, Mere Sataguru Jee O,
Special Thanks - Jarnail singh Track – Wah Guru Starring - Jarnail Singh Singer/Lyrics/Composer – Happy Raikoti Music – Laddi Gill Starring - Jarnail Singh Video - Sudh Singh DOP - Sunny Choudhary Edit/Grading - Honey Matharu ( Hstudio ) Still - Retake Art AD - Karan Matharu Drone - Deepak Rajiana Production - V sign
