डारि खाँड़ पटकि करि मीनिंग Daari Khand Pataki Meaning Kabir Doha

डारि खाँड़ पटकि करि मीनिंग Daari Khand Pataki Meaning Kabir Doha, Kabir Ke Dohe Hindi Arth Sahit.

डारि खाँड़ पटकि करि, अंतरि रोस उपाइ।
रोवत रोवत मिलि गया, पिता पियारे जाइ॥

Daari Khandi Pataki Kari, Antari Ros Upaai,
Rovat Rovat Mili Gaya, Pita Piyaare Jaai. 
 
डारि खाँड़ पटकि करि मीनिंग Daari Khand Pataki Meaning Kabir Doha

कबीर के दोहे हिंदी शब्दार्थ Kabir Ke Dohe Hindi Word Meaning

डारि-डाल दिया.
खाँड़- शक्कर.
पटकि करि-पटक कर/छोड़ कर।
अंतरि-हृदय.
रोस-क्रोध.
उपाइ-उत्पन्न करके.
रोवत रोवत-रो रोकर.
मिलि गया-मिल गया.
पिता-इश्वर.

कबीर दोहा हिंदी मीनिंग Kabir Doha/Sakhi Hindi meaning.

कबीर साहेब इस प्रस्तुत साखी में वर्णन किया है की जब जीवात्मा को यह बोध हुआ की यह मिठाई (लोभ) तो उसने मिठाई को फेंक दिया और दौड़ कर अपने पिता के पास चली गई. ऐसे ही रोते रोते, व्यथित होने पर उसे राम की प्राप्ति हो गई है. मिठाई से आशय है की माया लोभ देकर जीवात्मा को अपने भ्रम जाल में फांस लेती है. लोभ की मिठाई प्राप्त करके जीवात्मा अपने मालिक (पिता) को भुलाकर माया के पीछे चल पड़ती है. इस साखी से आशय है की हमें माया के भ्रम को समझ कर उसके प्रलोभनों से दूर रहकर इश्वर के नाम का सुमिरण करना चाहिए. जीवात्मा का पिता पूर्ण परमेश्वर है, यही इस साखी का आशय है.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें