जीवन थैं मरिबो भलौ जो मरि जानैं कोइ मीनिंग Jivan The Maribo Bhalo Meaning : Kabir Ke Dohe Ka Hindi Arth/Bhavarth Sahit.
जीवन थैं मरिबो भलौ, जो मरि जानैं कोइ।
मरनैं पहली जे मरै, तो कलि अजरावर होइ॥
Jivan The Maribo Bhalo, Jo Mari Jane Koi,
Marane Pahali Je Mare, To Kali Ajravar Hoi.
कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi
इस दोहे का भावार्थ है की इस जीने से तो मरना कहीं अच्छा है। मगर मरने-मरने में भी अन्तर है । अगर कोई मरना जानता हो, जीते-जीते ही मर जाय, अपने अहम् को जो छोड़ दे । मरने से पहले ही जो मर गया, वह दूसरे ही क्षण अजर और अमर हो गया ।आशय है की जिसने अपनी वासनाओं को मार दिया, वह शरीर रहते हुए भी मृतक अर्थात जन्म मरण के चक्र से वह मुक्त हो जाता है। आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें।
|