लागी लगन शंकरा लिरिक्स Laagi Lagan Shankaraa Lyrics Hansraj Raghuvanshi

लागी लगन शंकरा लिरिक्स Laagi Lagan Shankaraa Lyrics Hansraj Raghuvanshi लागी लगन शंकरा लिरिक्स Laagi Lagan Shankara Lyrics Hansraj Raghuvanshi लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा भजन लिरिक्स हंसराज रघुवंशी शिव भजन Laagi Meri Preet Tere Sang Mere Shankara Bhajan by Hansraaj Raghuvanshi.

होली रंगोत्सव के उपलक्ष्य में हंसराज रघुवंशी (बाबा जी) का नया गाना "लागी लगन शंकरा की" आ रहा है, आप सभी से अनुरोध है कि अपना प्यार और आशीर्वाद हमेशा की तरह इस गानें को जरूर दें, होली की हार्दिक शुभकामनाएं (जय शंकर महाराज)
भोले बाबा तेरी क्या ही बात है,
भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है,
दूर होकर भी तू साथ है,
दूर होकर भी तू साथ है,
खुद को मैं कर दूँगा तुझको समर्पण,
मैं तेरा अंश हूँ तू मेरा दर्पण,
तेरे ही आने से मेरी ये सारी,
जिंदगी सजी है,
लागी मेरी तेरे संग लगी,
ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग,
मेरे शंकरा।

तू पिता है मेरा,
और तू ही रहेगा,
मेरी हर ग़लती को,
तू हँस कर सहेगा,
तेरे जाप से मन का,
उड़ गया है रे पंछी,
सब तेरी बदौलत है,
आज रघुवंशी,
तू सूक्ष्म है,
और तू ही विशाल है,
तू उत्तर है और,
तू ही सवाल है,
तू ही सत्य है,
बाकी जिंदगी भी ना सगी है,
लागी मेरी तेरे संग लगी,
ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग,
मेरे शंकरा।
न यावद् उमानाथ पादारविंदं। भजंतीह लोके परे वा नराणां॥
न तावत्सुखं शान्ति सन्तापनाशं। प्रसीद प्रभो सर्वभूताधिवासं॥

अत्यंत पावन शिव मन्त्र का हिंदी में अर्थ है की जब तक माता पार्वती (उमा) के पति (शिव) के चरण कमल को लोग पूजते नहीं है, उनका गुणगान नहीं करते हैं, भजते नहीं हैं तब तक इहलोक, परलोक में उनको शान्ति नहीं मिलती है और नाहीं उनके सकल पापों का विनाश होता है। इसलिए समस्त जीवों के हृदय में वास करने वाले (श्री शिव) आप प्रभु आप प्रशन्न हो जाइये।
ध्यान में है मगन,
तन पे ओढ़ के रे चोली,
मुझे अपने रंग में रंग दे,
संग खेल में मेरे होली,
यहाँ आसन नीचे,
ना है कोई, खटोली,
मुझे अपने रंग में रंग दे,
संग खेल में मेरे होली,
बस भी करो अब मेरे शंकरा,
भांग रगड़ कर बोली ये गौरा,
तुम नहीं रचे हो गौरा,
लौट के रची है,
लागी मेरी तेरे संग लगी,
ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग,
मेरे शंकरा।
लागी मेरी तेरे संग लगी,
ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग,
मेरे शंकरा।
Shankar शंकर/शंकरा : भगवान शिव के अनेकों नाम हैं जो उनके यश और कीर्ति का वर्णन करने के साथ ही उनकी लीलाओं का भी चित्रण करते हैं। शंकरा या शंकर भी भगवान शिव का एक पवित्र नाम है।  यह शब्द मूल रूप से संस्कृत भाषा से उत्पन्न शब्द है जो दो शब्दों ("sam"+"kara") से मिलकर बना है-
शम् (sham) जिसका अर्थ होता है पवित्र, शुभ और भाग्यशाली।
कर (Kara) जिसका अर्थ होता है निर्माता, बनाने वाला, सृजन करने वाला।
इस तरह से भगवान शिव जो शुद्धतम हैं और श्रष्टि के रचियता हैं 'शंकर' शङ्कर (Sanskrit) कहलाते हैं।
 

 Laagi Lagan Shankara Official Video -Hansraj Raghuwanshi Ft. Komal Saklani-Holi Special 2021

लागी लगन शंकरा लिरिक्स Laagi Lagan Shankaraa Lyrics Hansraj Raghuvanshi

 Bhole Baaba Teree Kya Hee Baat Hai,
Bhole Shankara Teree Kya Hee Baat Hai,
Door Hokar Bhee Too Saath Hai,
Door Hokar Bhee Too Saath Hai,
Khud Ko Main Kar Doonga Tujhako Samarpan,
Main Tera Ansh Hoon Too Mera Darpan,
Tere Hee Aane Se Meree Ye Saaree,
Jindagee Sajee Hai,
Laagee Meree Tere Sang Lagee,
O Mere Shankara,
Laagee Meree Preet Tere Sang,
Mere Shankara.

Too Pita Hai Mera,
Aur Too Hee Rahega,
Meree Har Galatee Ko,
Too Hans Kar Sahega,
Tere Jaap Se Man Ka,
Ud Gaya Hai Re Panchhee,
Sab Teree Badaulat Hai,
Aaj Raghuvanshee,
Too Sookshm Hai,
Aur Too Hee Vishaal Hai,
Too Uttar Hai Aur,
Too Hee Savaal Hai,
Too Hee Saty Hai,
Baakee Jindagee Bhee Na Sagee Hai,
Laagee Meree Tere Sang Lagee,
O Mere Shankara,
Laagee Meree Preet Tere Sang,
Mere Shankara.
Na Yaavat Umaanaath Paadaar Vindam. Bhajanteeh Loke Pare Va Naaraanan..
Na Taavat Sukhan Shaanti Santaap Naashan. Prabho Paahi Aapann Maameesh Shambho .
Dhyaan Mein Hai Magan,
Tan Pe Odh Ke Re Cholee,
Mujhe Apane Rang Mein Rang De,
Sang Khel Mein Mere Holee,
Yahaan Aasan Neeche,
Na Hai Koee, Khatolee,
Mujhe Apane Rang Mein Rang De,
Sang Khel Mein Mere Holee,
Bas Bhee Karo Ab Mere Shankara,
Bhaang Ragad Kar Bolee Ye Gaura,
Tum Nahin Rache Ho Gaura,
Laut Ke Rachee Hai,
Laagee Meree Tere Sang Lagee,
O Mere Shankara,
Laagee Meree Preet Tere Sang,
Mere Shankara.
Laagee Meree Tere Sang Lagee,
O Mere Shankara,
Laagee Meree Preet Tere Sang,
Mere Shankara.
 
लागी लगन शंकरा शिव भजन है जिसे हंसराज रघुवंशी के द्वारा गाया गया है। हंसराज रघुवंशी के अतिरिक्त इस शिव भजन में कोमल सकलानी भी नज़र आएँगी। इस भजन का पोस्टर रिलीज़ हो चूका है। लागी लगन शंकरा शिव भजन के निर्देशक भोलेनाथ हैं। लागी लगन शंकरा शिव भजन का म्यूजिक लिरिक्स और कम्पोजर रिक्की गिफ्ट रुलर्स हैं। इस भजन का वीडियो जेमी ने तैयार किया है जिसमे कोमल सकलानी और हंसराज रघुवंशी डांडिया खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस भजन का पब्लिसिटी डिज़ाइन जी ढिल्ल्न ने किया है। मेरे भोले हैं भंडारी, शिव समा रहे हैं मुझमे, राधे राधे बोल मना की भाँती ही यह भजन भी आपको अत्यंत पसंद आने वाला है। जल्द ही वीडियो के जारी होने के उपरान्त आपको लिरिक्स विथ मीनिंग यहाँ मिलेगी। जय श्री श्याम।लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा भजन शिव भजन के गायक कौन हैं ?
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा भजन के गायक कलाकार हंसराज रघुवंशी जी हैं। Laagi Meri Preet Tere Sang Mere Shankara Bhajan Singer Name Hansraaj Raghuvanshi.

भगवान शिव के मंत्र
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
मंदाकिनी सलिल चंदन चर्चिताय नंदीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय
मंदारपुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय तस्मे म काराय नम: शिवाय:॥
शिवाय गौरी वदनाब्जवृंद सूर्याय दक्षाध्वरनाशकाय
श्री नीलकंठाय वृषभद्धजाय तस्मै शि काराय नम: शिवाय:॥
अवन्तिकायां विहितावतारं मुक्तिप्रदानाय च सज्जनानाम्।
अकालमृत्यो: परिरक्षणार्थं वन्दे महाकालमहासुरेशम्।।

स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए शिवजी के मंत्र
सौराष्ट्रदेशे विशदेऽतिरम्ये ज्योतिर्मयं चन्द्रकलावतंसम्।
भक्तिप्रदानाय कृपावतीर्णं तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये ।।
कावेरिकानर्मदयो: पवित्रे समागमे सज्जनतारणाय।
सदैव मान्धातृपुरे वसन्तमोंकारमीशं शिवमेकमीडे।।

एक टिप्पणी भेजें