
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
इस भजन में श्री राम और रावण के मध्य संवाद का सुन्दर चित्रण हुआ है। इस भजन में रावण स्वंय के विषय में वर्णन करता है और स्वंय की गलतियों का भी विश्लेषण कर श्री राम को बताता है। रावण राम से कहता है की मैंने अपने भाइयो के विरुद्ध शस्त्र उठाए यहीं मेरी सबसे बड़ी गलती थी। इसके विपरीत तुमने अपने भाई भरत को अपने गले से लगाए रखा और गैर नहीं समझा। मान्यता है की रावण शिव का परम भक्त था और उसने ही शिव लिंग की स्थापना की। राम के द्वारा भी रावण को सन्देश भिजवाया की शिव की पूजा रावण के आए बिना अधूरी रहेगी।
राम सुन लो मेरी बात तुम ग़ौर से लिरिक्स Raam Sun Lo Meri Baat Lyrics
![]() |
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |