इस जग में मेरा कान्हा बिन तेरे कृष्णा भजन
इस जग में मेरा कान्हा बिन तेरे कृष्णा भजन
इस जग में मेरा, कान्हा बिन तेरे
कोई न सहारा है।
छोड़कर तू चला, कमी तेरी नहीं
दोष कुछ तो हमारा है।
जब आएगा माखन चुराने
द्वार को बंद मैं न करूँगी।
मेरे मटकों को तोड़ेगा तू तो
कोई न शिकायत करूँगी।
प्राण कैसे मेरे रहेंगे बिन तेरे
बहे अश्रु की धारा है।
छोड़कर...
क्यों कालिया के विष से बचाया
क्यों कूदा था यमुना जल में।
इन्द्र के कोप से क्यों छुड़ाया
क्यों उठाया गोबर्धन को पल में।
दूर विपदा किया, क्यों न मरने दिया
करता जब किनारा है।
छोड़कर...
ब्रज की गलियों को सूनी किया तू
हम पनघट पे आहें भरेंगी।
तेरी यादों में राधा व सखियाँ
आग के बिन विरह से जरेंगी।
कान्त मैया कहे, न जा लाला मेरे
तू तो अँखियों का तारा है।
कोई न सहारा है।
छोड़कर तू चला, कमी तेरी नहीं
दोष कुछ तो हमारा है।
जब आएगा माखन चुराने
द्वार को बंद मैं न करूँगी।
मेरे मटकों को तोड़ेगा तू तो
कोई न शिकायत करूँगी।
प्राण कैसे मेरे रहेंगे बिन तेरे
बहे अश्रु की धारा है।
छोड़कर...
क्यों कालिया के विष से बचाया
क्यों कूदा था यमुना जल में।
इन्द्र के कोप से क्यों छुड़ाया
क्यों उठाया गोबर्धन को पल में।
दूर विपदा किया, क्यों न मरने दिया
करता जब किनारा है।
छोड़कर...
ब्रज की गलियों को सूनी किया तू
हम पनघट पे आहें भरेंगी।
तेरी यादों में राधा व सखियाँ
आग के बिन विरह से जरेंगी।
कान्त मैया कहे, न जा लाला मेरे
तू तो अँखियों का तारा है।
गोपी विरह : इस जग में मेरा कान्हा बिन तेरे/रचना : श्री श्रीकान्त दास जी/स्वर : विप्र अमित सारस्वत जी
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
