
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
कबीर दोहा हिंदी शब्दार्थ Kabir Doha Hindi Word Meaning.
कबीर दोहा हिंदी मीनिंग Kabir Doha Hindi Meaning
सतगुरु के बताये मार्ग पर चलकर ही ब्रह्म स्थान का परिचय प्राप्त हुआ है. गुरु की शिक्षाओं पर चलकर ही हृदय में अटपटे स्थान का पता चला है. चित्त में ओघट मिला और ओघट में ब्रह्म स्थान का परिचय मिला जहाँ पर कोई ऐसी आशा नहीं कर सकता है क्योंकि यह स्थल कुछ अटपटा सा है. साधक को पूर्ण विश्वाश है की इसी मार्ग का अनुसरण करते हुए वह अपने लक्ष्य तक पंहुच जाएगा.