किसका है श्याम बोलो
किसका है श्याम बोलो,
किसका है श्याम,
श्याम की दीवानी,
हाँ श्याम की दीवानी,
ये दुनिया तमाम,
किसका है श्याम बोलो,
किसका है श्याम।
देवकी कहे मुझ अभागन की जान है,
वासुदेव कहे मेरा तन है मन है प्राण हैं,
जेल से निकाला छोड़ा गोकुल के धाम,
किसका है श्याम बोलो,
किसका है श्याम।
यशोदा कहे मेरी आँखों का है तारा,
कहे नन्द बाबा मुझे दुनिया से है प्यारा,
पाला है यत्न से तज के सारे आराम,
किसका है श्याम बोलो,
किसका है श्याम।
राधा कहे मेरे बचपन का मीत है,
मीरा कहे मेरी जन्मों की प्रीत है,
किया विश्पाण लेके साँवरे का नाम,
किसका है श्याम बोलो,
किसका है श्याम।
सुदामा कहे मेरा साँवरा सखा है,
नरसी कहे मेरी सांसो में वसा है,
कहे बलजीत जग में सबका है श्याम,
किसका है श्याम बोलो,
किसका है श्याम,
श्याम की दीवानी,
हाँ श्याम की दीवानी,
ये दुनिया तमाम,
किसका है श्याम बोलो,
किसका है श्याम।
किसका है श्याम बोलो किसका है श्याम New Krishna Bhajan 2021 Baljeet Singh - Saawariya
Kisaka Hai Shyaam Bolo,
Kisaka Hai Shyaam,
Shyaam Kee Diwaani,
Haan Shyaam Kee Diwaani,
Ye Duniya Tamaam,
Kisaka Hai Shyaam Bolo,
Kisaka Hai Shyaam.
Album - Kiska Hai Shyam
Song - Kiska Hai Shyam
Singer - Baljeet singh
Music - Raju Chauhan
Lyrics - Baljeet singh
Label - Vianet Media
Sub Label - Saawariya
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं