म्हारी सुन लो श्याम सरकार भजन

म्हारी सुन लो श्याम सरकार भजन

 
म्हारी सुन लो श्याम सरकार Mhari Sun Lo Shyam Sarkaar Khatu Shyam Ji Bhajan Raam Kumar Lakkha

म्हारी सुन लो श्याम सरकार,
सभी कुछ हार के आया हूँ,
बाबा मैं हूँ बड़ा  लाचार,
तेरे दरबार मैं आया हूँ।
म्हारी सुन लो श्याम सरकार,
सभी कुछ हार के आया हूँ।

मैंने सुना है गिरते हुए को,
बाबा तुम्ही हो उठाते,
हारे हुए को बेसहारे हुए को,
बाबा तुम्ही हो जिताते,
डालो रहम नजर एक बार,
श्याम दातार मैं आया हूँ,
म्हारी सुन लो श्याम सरकार,
सभी कुछ हार के आया हूँ।

तकदीर अपनी रूठी हुई है,
छाया है गम का अँधेरा,
मंजिल नहीं है, रस्ता नहीं है,
कब होगा मेरा सवेरा,
मेरी नैया है बिन पतवार,
फंसा मझधार मैं आया हूँ,
म्हारी सुन लो श्याम सरकार,
सभी कुछ हार के आया हूँ।

सुन सुन के चर्चे लोगों से बाबा,
आया हूँ मैं तेरे दर पे,
मेरी नहीं तो अपनी ही रख ले,
इतनी दया मुझ पे कर दे,
इस पार लगा या उस पार,
तेरे दरबार मैं आया हूँ,
म्हारी सुन लो श्याम सरकार,
सभी कुछ हार के आया हूँ। 
 

एकादशी स्पेशल भजन | सब कुछ हार के आया हूँ | Ram kumar Lakha | Khatu Shyam Bhajan @Saawariya​

Mhaari Sun Lo Shyaam Sarakaar,
Sabhee Kuchh Haar Ke Aaya Hu,
Baaba Main Hu Bada  Laachaar,
Tere Darabaar Main Aaya Hu.
Mhaari Sun Lo Shyaam Sarakaar,
Sabhee Kuchh Haar Ke Aaya Hu.
 
Album - Sab Kuch Haar Ke Aaya Hoon
Song - Sab Kuch Haar Ke Aaya Hoon
Singer - Ram Kumar Lakkha
Music - Jaydeep Verma
Lyrics - Lucky Sukhdev
Label - Vianet Media
Sub Label - Saawariya

Next Post Previous Post