निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो मीनिंग Nindara Bech Du Koi Le To Meaning

निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो मीनिंग Nindara Bech Du Koi Le To Meaning Prakash Gandhi

 
निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो मीनिंग Nindara Bech Du Koi Le To Meaning Prakash Gandhi

निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो,
राम ही राम रटे तो तेरो,
माया जाल कटेगो,
निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो,
निंदरा बेच दूं कोई ले तो।

भाव राख सत्संग में बैठो,
चित में राखो चित्तो,
हाथ जोड़ चरणों सूं लिपटों,
जे कोई सन्त मिले तो,
निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो,
निंदरा बेच दूं कोई ले तो।

पाई की मण पाँच बेच दूँ,
जे कोई ग्राहक हो तो,
पाँचों सूं मैं चार छोड़ दूँ,
दाम रोकड़ा दे तो,
निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो,
निंदरा बेच दूं कोई ले तो।

बैठ सभा में मिथ्या बोले,
निंदरा करे पराई,
वो घर हमने तुम्हे बताया,
जावो बिना बुलाई,
निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो,
निंदरा बेच दूं कोई ले तो।

के जाओ तुम राज द्वारे,
के रसिया रस भोगी,
म्हारों तो पीछो छोड़ बावळी,
म्हे हाँ रमता जोगी,
निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो,
निंदरा बेच दूं कोई ले तो।

ऊँचा मंदिर देख के जाओ,
मणी चँवर ढुलावे,
म्हारे संग क्या लेगी बावळी,
पत्थर में दुःख पावे,
निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो,
निंदरा बेच दूं कोई ले तो।

कहे भरथरी सुण भोळी निंद्रा,
यहाँ नहीं तेरा वासा,
म्हे तो म्हारे गुरु चरणों में,
राम मिलण री आशा,
निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो,
निंदरा बेच दूं कोई ले तो।

निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो,
राम ही राम रटे तो तेरो,
माया जाल कटेगो,
निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो,
निंदरा बेच दूं कोई ले तो। 

निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो मीनिंग

निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो : निंद्रा (अज्ञानता की नींद) कोई ले (कोई ग्राहक हो तो ) तो मैं उसको बेचने के लिए तैयार हूँ।
राम ही राम रटे तो तेरो माया जाल कटेगो : राम ही राम रटने से, राम के नाम का उच्चारण करने से ही तेरा मायाजाल कटेगा। राम नाम के नित्य सुमिरण से ही तेरा माया का भ्रम जाल कटेगा।
निंद्रा बेच दूँ कोई ले तो, निंदरा बेच दूं कोई ले तो : मैं अज्ञानता की नींद को बेच दूँ अगर कोई लेने वाला हो तो।
भाव राख सत्संग में बैठो, चित में राखो चित्तो : भाव को रखो। भाव रखने से आशय है की हृदय की गहराइयों से ईश्वर के नाम का सुमिरन करो। अपने चित्त को सत्संग में लगाओ। ऐसे नहीं की बैठे तो सत्संग में हैं और मन माया में ही विचरण कर रहा है। मन से / हृदय से भक्ति करो, यह मुक्ति का द्वार है।
हाथ जोड़ चरणों सूं लिपटों, जे कोई सन्त मिले तो : हाथ जोड़ कर चरणों से लिपट जाओ यदि कोई सच्चा संत आपको मिले तो।
पाई की मण पाँच बेच दूँ, जे कोई ग्राहक हो तो : एक पाई (रुपये का एक छोटा हिस्सा) मैं एक मण  (चालीस किलो ) बेच दूँ। एक पाई में मैं चालीस किलो निंद्रा को बेच सकता हूँ।
पाँचों सूं मैं चार छोड़ दूँ, दाम रोकड़ा दे तो : पांच इन्द्रियाँ ही माया का शिकार बनती हैं, इसलिए गुरु महाराज ने कहा है की मैं तो पांच का सौदा करके एक के ही दाम ले लूंगा और चार मुफ्त में ही /छोड़ दूंगा।
बैठ सभा में मिथ्या बोले, निंदरा करे पराई : सभा में बैठ कर झूठ बोलने वाले, दूसरों की बुराई करने वाले।
वो घर हमने तुम्हे बताया,जावो बिना बुलाई : ऐसा घर मने तुमको बताया है, तुम वहां पर बिना बुलाए ही चली जाओ।
के जाओ तुम राज द्वारे, के रसिया रस भोगी : निंद्रा या तो तुम राज द्वारे पर जाओ, अमीरों के जाओ जहाँ पर राम नाम के प्रति अलगाव है या तू रस के भोगों को प्राप्त करने वाले "भोगियों" के पास जाओ।
म्हारों तो पीछो छोड़ बावळी, म्हे हाँ रमता जोगी : मेरा/म्हारा तो पीछा तुम छोड़ ही दो पगली/ बावली, मैं तो रमता जोगी हूँ।
ऊँचा मंदिर देख के जाओ, मणी चँवर ढुलावे : या तो तुम ऊँचे मंदिरों में जाओ जहाँ पर मणि से चंवर को चलाया जाता है। चंवर एक तरह का पंखा होता है।
म्हारे संग क्या लेगी बावळी, पत्थर में दुःख पावे : तुम मेरे से क्या प्राप्त कर लोगी। मेरे साथ रहकर तुमको पत्थरों पर रहना पड़ेगा।
कहे भरथरी सुण भोळी निंद्रा, यहाँ नहीं तेरा वासा :
भरथरी जी कहते हैं की ए नादाँ निंद्रा, तुम भोली हो यहाँ पर, मेरे पास में तुम्हारा कोई ठिकाना नहीं है।
म्हे तो म्हारे गुरु चरणों में, राम मिलण री आशा : मैं तो मेरे गुरु के चरणों में पड़ा हूँ और मुझे राम मिलने की आशा है। -श्री नाथ जी महाराज की जय। 
 

Nindra Bech Du Koi Leto || Chetawani Bhajan || निंद्रा बेच दूँ कोइ ले तो || PMC Rajasthani

Nindra Bech Doon Koee Le To,
Raam Hee Raam Rate To Tero,
Maaya Jaal Katego,
Nindra Bech Doon Koee Le To,
Nindara Bech Doon Koee Le To.

Bhaav Raakh Satsang Mein Baitho,
Chit Mein Raakho Chitto,
Haath Jod Charanon Soon Lipaton,
Je Koee Sant Mile To,
Nindra Bech Doon Koee Le To,
Nindara Bech Doon Koee Le To.

Paee Kee Man Paanch Bech Doon,
Je Koee Graahak Ho To,
Paanchon Soon Main Chaar Chhod Doon,
Daam Rokada De To,
Nindra Bech Doon Koee Le To,
Nindara Bech Doon Koee Le To.

Baith Sabha Mein Mithya Bole,
Nindara Kare Paraee,
Vo Ghar Hamane Tumhe Bataaya,
Jaavo Bina Bulaee,
Nindra Bech Doon Koee Le To,
Nindara Bech Doon Koee Le To.

Ke Jao Tum Raaj Dvaare,
Ke Rasiya Ras Bhogee,
Mhaaron To Peechho Chhod Baavalee,
Mhe Haan Ramata Jogee,
Nindra Bech Doon Koee Le To,
Nindara Bech Doon Koee Le To.

Ooncha Mandir Dekh Ke Jao,
Manee Chanvar Dhulaave,
Mhaare Sang Kya Legee Baavalee,
Patthar Mein Duhkh Paave,
Nindra Bech Doon Koee Le To,
Nindara Bech Doon Koee Le To.

Kahe Bharatharee Sun Bholee Nindra,
Yahaan Nahin Tera Vaasa,
Mhe To Mhaare Guru Charanon Mein,
Raam Milan Ree Aasha,
Nindra Bech Doon Koee Le To,
Nindara Bech Doon Koee Le To.

Nindra Bech Doon Koee Le To,
Raam Hee Raam Rate To Tero,
Maaya Jaal Katego,
Nindra Bech Doon Koee Le To,
Nindara Bech Doon Koee Le To.
 
⇨Song : Nindra Bech Du Koi Leto
⇨Album : sant sadness
⇨Singer : Prakash Gandhi
⇨Music : gandhi bros
⇨Lyrics : Nath Bharthari (traditional)
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

3 टिप्पणियां

  1. बहुत ही शानदार web बनाई है आपने ऐसे ही भजनों के अर्थ डालते रहिए ऐसे अर्थ की बहुत जरुरी है बहुत बार भजन सुनते है किंतु अर्थ नही आ पाता तो आपकी Web बहुत काम की है। धन्यवाद जय श्री नाथ जी री 🙏
  2. बहुत सुंदर भावपूर्ण आपने अर्थ किया आपको साधुवाद .....,सादर सत्यराम दादू राम
  3. This is Great contribution Didi ji. Dhnayawad