आया था संसार में देषण कौं बहु रूप मीनिंग कबीर के दोहे

आया था संसार में देषण कौं बहु रूप मीनिंग Aaya Tha Sansar Me Meaning Kabir Ke Dohe 

आया था संसार में, देषण कौं बहु रूप।
कहै कबीरा संत ही, पड़ि गया नजरि अनूप॥

Aaya Tha Sansaar Me, Dekhan Ko Bahu Rup,
Kahe Kabira Sant Hi Padi Gaya Najari Anup.
 
 आया था संसार में देषण कौं बहु रूप मीनिंग Aaya Tha Sansar Me Meaning Kabir Ke Dohe

कबीर दोहा/साखी हिंदी शब्दार्थ Kabir Doha Hindi Word Meaning.

आया था संसार में, देषण कौं बहु रूप: कबीर साहेब कहते हैं की उसका जन्म संसार के विविध रूपों को देखने के लिए हुआ था.
देषण कौं : देखने को, दर्शन को.
नजरि अनूप : नजर उस अनूप/ब्रह पर पड गई है.

कबीर दोहा हिंदी मीनिंग Kabir Doha/Sakhi Hindi Meaning
कबीर साहेब ने इस साखी में भाव प्रकट किए हैं की उसका जन्म इस संसार में विविध रूपों को देखने के लिए हुआ था. संसार में आकर साधक ने देखा की पूर्ण ब्रह्म के उसको दर्शन हो
गए हैं, अब उसे किसी की आवश्यकता शेष नहीं रही है. गुरु की कृपा से छोटे से ध्येय में भी महान उपलब्धि हो जाती है, जैसे साधक का जन्म तुच्छ सांसारिक कर्मों को देखने के लिए हुई थी लेकिन उसे तो पूर्ण परमात्मा की प्राप्ति हो गई है, जो की अत्यंत ही श्रेष्ठ कार्य है. 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें