वही भानु सुता राधे सरकार हमारी है
वही भानु सुता राधे सरकार हमारी है
बरसाने में जिसकी बड़ी ऊँची अटारी है,
वही भानु-सुता राधे, सरकार हमारी है।।
सर्वोपरि श्री राधे, परमेश्वरी श्री राधे,
रासेश्वरी श्री राधे, हरि-प्राणन प्यारी है।।
जग पालनहारी है, ब्रज की रखवारी है,
वही करुणामयी राधे, सबकी हितकारी है।।
कण-कण में रमी राधा, हर लेती हर बाधा,
कहे दीन मधुप स्वामिन, भवतारणहारी है।।
वही भानु-सुता राधे, सरकार हमारी है।।
सर्वोपरि श्री राधे, परमेश्वरी श्री राधे,
रासेश्वरी श्री राधे, हरि-प्राणन प्यारी है।।
जग पालनहारी है, ब्रज की रखवारी है,
वही करुणामयी राधे, सबकी हितकारी है।।
कण-कण में रमी राधा, हर लेती हर बाधा,
कहे दीन मधुप स्वामिन, भवतारणहारी है।।
sarkar hamari hai | radha rani new latest bhajan | mamta
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
