वही भानु सुता राधे सरकार हमारी है

वही भानु सुता राधे सरकार हमारी है


बरसाने में जिसकी बड़ी ऊँची अटारी है,
वही भानु-सुता राधे, सरकार हमारी है।।

सर्वोपरि श्री राधे, परमेश्वरी श्री राधे,
रासेश्वरी श्री राधे, हरि-प्राणन प्यारी है।।

जग पालनहारी है, ब्रज की रखवारी है,
वही करुणामयी राधे, सबकी हितकारी है।।

कण-कण में रमी राधा, हर लेती हर बाधा,
कहे दीन मधुप स्वामिन, भवतारणहारी है।।


sarkar hamari hai | radha rani new latest bhajan | mamta

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post