दिल दिया था मैंने तुमको जिस मोड़ पर भजन
दिल दिया था मैंने तुमको जिस मोड़ पर भजन
दिल दिया था मैंने तुमको जिस मोड़ पर,
जान दे दूँगा जाना उसी मोड़ पर।
दुनिया वाले कहेंगे ग़ज़ब हो गया,
मर गया एक दीवाना उसी मोड़ पर॥
दिल दिया था मैंने तुमको जिस मोड़ पर,
जान दे दूँगा जाना उसी मोड़ पर॥
आ जाओ मेरे आगे मेरे मोहना,
जिस गली में रहूँ, तुम रहो सामने।
मुझे आना ही जाना उसी मोड़ पर,
दुनिया वाले कहेंगे ग़ज़ब हो गया,
मर गया एक दीवाना उसी मोड़ पर॥
दिल दिया था मैंने तुमको जिस मोड़ पर,
जान दे दूँगा जाना उसी मोड़ पर॥
मुस्कुराते रहो, ग़म निकलता रहे,
आहों से मेरा हर ग़म पिघलता रहे।
आमने-सामने ग़म निकलता रहे,
रोने आया ज़माना उसी मोड़ पर॥
दिल दिया था मैंने तुमको जिस मोड़ पर,
जान दे दूँगा जाना उसी मोड़ पर॥
तुझे रुख़ से परदा हटाना पड़ेगा,
हमें दर्द-ए-दिल भी दिखाना पड़ेगा।
ज़ख़्मों पे मरहम लगाना पड़ेगा,
क्यों रूठे हो हमसे बताना पड़ेगा।
तेरी नज़रों के तीरों से घायल हूँ मैं,
चल गया वो निशाना उसी मोड़ पर॥
दिल दिया था मैंने तुमको जिस मोड़ पर,
जान दे दूँगा जाना उसी मोड़ पर॥
जान दे दूँगा जाना उसी मोड़ पर।
दुनिया वाले कहेंगे ग़ज़ब हो गया,
मर गया एक दीवाना उसी मोड़ पर॥
दिल दिया था मैंने तुमको जिस मोड़ पर,
जान दे दूँगा जाना उसी मोड़ पर॥
आ जाओ मेरे आगे मेरे मोहना,
जिस गली में रहूँ, तुम रहो सामने।
मुझे आना ही जाना उसी मोड़ पर,
दुनिया वाले कहेंगे ग़ज़ब हो गया,
मर गया एक दीवाना उसी मोड़ पर॥
दिल दिया था मैंने तुमको जिस मोड़ पर,
जान दे दूँगा जाना उसी मोड़ पर॥
मुस्कुराते रहो, ग़म निकलता रहे,
आहों से मेरा हर ग़म पिघलता रहे।
आमने-सामने ग़म निकलता रहे,
रोने आया ज़माना उसी मोड़ पर॥
दिल दिया था मैंने तुमको जिस मोड़ पर,
जान दे दूँगा जाना उसी मोड़ पर॥
तुझे रुख़ से परदा हटाना पड़ेगा,
हमें दर्द-ए-दिल भी दिखाना पड़ेगा।
ज़ख़्मों पे मरहम लगाना पड़ेगा,
क्यों रूठे हो हमसे बताना पड़ेगा।
तेरी नज़रों के तीरों से घायल हूँ मैं,
चल गया वो निशाना उसी मोड़ पर॥
दिल दिया था मैंने तुमको जिस मोड़ पर,
जान दे दूँगा जाना उसी मोड़ पर॥
Dil Diya Tha Maine Tumko Jis Mod Par - Radha Rani Bhajan - Atul Bihari Das @SaawariyaMusic
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
► Album - Dil Diya Tha Maine Tumko Jis Mod Par
► Song - Dil Diya Tha Maine Tumko Jis Mod Par
► Singer - Atul Bihari Das
► Music - Kailash Kumar Shrivastav
► Lyrics - Baba Rasika Pagal Ji
➤ Label - Vianet Media
➤ Sub Label - Saawariya
► Song - Dil Diya Tha Maine Tumko Jis Mod Par
► Singer - Atul Bihari Das
► Music - Kailash Kumar Shrivastav
► Lyrics - Baba Rasika Pagal Ji
➤ Label - Vianet Media
➤ Sub Label - Saawariya
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
