मेरी विनती यही है राधा रानी भजन

मेरी विनती यही है राधा रानी भजन

मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी, कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी, कृपा बरसाए रखना।

हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणों से लिपटाए रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना।


छोड़ दुनियाँ के झूठे नाते सारे,
किशोरी तेरे दर पे आ गया,
मैंने तुमको पुकारा बृज रानी,
की जग से बचाए रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा।

इन स्वासो की माला पे मैं,
सदा ही तेरा नाम सिमरुं,
लागी लगन श्री राधा नाम वाली,
लगन ये लगाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा।

तेरे नाम के रंग में रंग के,
मैं डोलूँ बृज गलियन में,
कहे चित्र विचित्र श्यामा प्यारी,
वृंदावन बसाए रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी, कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी, कृपा बरसाए रखना।

मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी, कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी, कृपा बरसाए ऱखना।

हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणों से लिपटाए रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना। 


Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani By Chitra Vichitra
 
Meri Vinati Yahi Hai Raadha Raani,
Krpa Barasae Rakhana,
He Maha Raani, Krpa Barasae Rakhana,
He Raadha Raani, Krpa Barasae Rakhana.

➤Album :- Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani
➤Song :- Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani
➤Singer :- Chitra Vichitra Ji Maharaj
➤Music :- Bijendara Singh Chauhan
➤Writer :- Chitra Vichitra Ji Maharaj
➤ Label :- Vianet Media


यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post