पूरब की नौकरी सांग लिरिक्स Purab Ki Nokari Rajasthani Folk Song Poorab Ki Noukari Meaning Rajasthani folk Song Seema Mishra
इस राजस्थानी गीत का मुख्य भाव विरह का जिसमे नायिका अपने पति के परदेस में नौकरी पर चले जाने पर दुःख प्रकट करती है और अपने हृदय के भावों को प्रकट करती है। इस राजस्थानी गीत का हिंदी अर्थ/मीनिंग निचे दिया गया है।
पूरब की नौकरी जी,
मेरो परदेशी घर आए
पूरब की नौकरी जी,
मेरो परदेशी घर आए
धाइ जी थारी नौकरी जी,
मेरो घणों ही कमाऊँ घर आय,
पूरब की नौकरी जी,
मेरो परदेशी घर आय।
चांदया तेरे चानणे जी,
साहिबा छत पर घाली खाट,
गयो ना राजीन बावड़यो जी,
कोई रात्यूं जोई बाट,
पूरब की नौकरी जी,
मेरो परदेशी घर आय।
मेरो परदेशी घर आए
पूरब की नौकरी जी,
मेरो परदेशी घर आए
धाइ जी थारी नौकरी जी,
मेरो घणों ही कमाऊँ घर आय,
पूरब की नौकरी जी,
मेरो परदेशी घर आय।
चांदया तेरे चानणे जी,
साहिबा छत पर घाली खाट,
गयो ना राजीन बावड़यो जी,
कोई रात्यूं जोई बाट,
पूरब की नौकरी जी,
मेरो परदेशी घर आय।
मैं मेरी माँ क लाडली जी,
कोई मोत्यां बीचळी लाल,
सासू के अनखावणी जी,
मेरे राजन आवे याद,
पूरब की नौकरी जी,
मेरो परदेशी घर आय।
सासू को सिर गूंथती जी,
साहिबा नौ नौ बँट लगाय
हाथ जोड़ विनती करूँ जी,
थारों बेटो दयौ जी बुलाय,
पूरब की नौकरी जी,
मेरो परदेशी घर आय।
पूरब की नौकरी मेरो परदेशी घर आए सांग हिंदी मीनिंग
पूरब की नौकरी जी, मेरो परदेशी घर आए : उल्लेखनीय है की पहले जब राजस्थान में संसाधनों की कमी थी तो लोग पूर्व की दिशा में काम धंधे की तलाश में जाते थे। विरह अग्नि में तड़प रही नायिका इसे "पूरब की नौकरी" कहकर अपने मन की व्यथा का वर्णन करती है की मेरा परदेशी (पति) घर नहीं आया है।
धाइ जी थारी नौकरी जी, मेरो घणों ही कमाऊँ घर आय : मैं तो तंग आ गई हूँ (ध्याइ-तुम्हे ही मुबारक हो), मैंने मान लिया है की मेरा बहुत कमाने वाला कब घर पर आ जाए। नायिका कहती है की ऐसी नौकरी तुम्हे ही मुबारक हो, मैं तो चाहती हूँ की मेरा परदेशी (प्रिय पति) घर पर लौट आएं।
पूरब की नौकरी जी, मेरो परदेशी घर आय : पूरब की नौकरी से मेरा परदेशी घर पर आ जाए, लौट आए।
चांदया तेरे चानणे जी, साहिबा छत पर घाली खाट : चन्द्रमा (चांदया), चाँद तेरे उजाले (चानणे -प्रकाश) में मैं छत पर खटिया डाली है।
गयो ना राजीन बावड़यो जी, कोई रात्यूं जोई बाट : मेरे राजिन (राजन, स्वामी, पति) मेरा साहिबा चला गया है और मैंने रातों को उसकी राह देखी है। बावड़्यो-मुड़कर लौट आना। बाट - राह देखना।
मैं मेरी माँ क लाडली जी, कोई मोत्यां बीचळी लाल : मैं (नायिका) तो अपनी माँ के लाड़ली रही हूँ, जैसे मोतियों में कोई लाल (रत्न) हो।
सासू के अनखावणी जी, मेरे राजन आवे याद : लेकिन सासु मुझे पसंद नहीं करती है। मैं सासु के लिए आँखों की किरकिरी (अनखावणी) हूँ। मुझे मेरे राजिन (पिया) की याद आ रही है।
सासू को सिर गूंथती जी, साहिबा नौ नौ बँट लगाय : मैं मेरे सासु की चोटी बनाती हूँ और सर के बाल को गूंथने के वक़्त नो नो गांठें बना रही हूँ। बंट लगाना- बालो को गोल गोल घुमाकर चोटी बनाना।
हाथ जोड़ विनती करूँ जी, थारों बेटो दयौ जी बुलाय : ऐसे मैं मैं अपनी सासु से विनती करती हूँ की आप अपने बेटे को वापस नौकरी से बुला लो।
पूरब की नौकरी जी, मेरो परदेशी घर आय : पूरब की नौकरी से मेरा परदेशी घर पर आ जाए, लौट आए।
चांदया तेरे चानणे जी, साहिबा छत पर घाली खाट : चन्द्रमा (चांदया), चाँद तेरे उजाले (चानणे -प्रकाश) में मैं छत पर खटिया डाली है।
गयो ना राजीन बावड़यो जी, कोई रात्यूं जोई बाट : मेरे राजिन (राजन, स्वामी, पति) मेरा साहिबा चला गया है और मैंने रातों को उसकी राह देखी है। बावड़्यो-मुड़कर लौट आना। बाट - राह देखना।
मैं मेरी माँ क लाडली जी, कोई मोत्यां बीचळी लाल : मैं (नायिका) तो अपनी माँ के लाड़ली रही हूँ, जैसे मोतियों में कोई लाल (रत्न) हो।
सासू के अनखावणी जी, मेरे राजन आवे याद : लेकिन सासु मुझे पसंद नहीं करती है। मैं सासु के लिए आँखों की किरकिरी (अनखावणी) हूँ। मुझे मेरे राजिन (पिया) की याद आ रही है।
सासू को सिर गूंथती जी, साहिबा नौ नौ बँट लगाय : मैं मेरे सासु की चोटी बनाती हूँ और सर के बाल को गूंथने के वक़्त नो नो गांठें बना रही हूँ। बंट लगाना- बालो को गोल गोल घुमाकर चोटी बनाना।
हाथ जोड़ विनती करूँ जी, थारों बेटो दयौ जी बुलाय : ऐसे मैं मैं अपनी सासु से विनती करती हूँ की आप अपने बेटे को वापस नौकरी से बुला लो।
Purab Ki Naukri | Latest Romantic Sad Song | Seema Mishra New Rajasthani Song
Mero Paradeshi Ghar Aae
Purab Ki Naukari Ji,
Mero Paradeshi Ghar Aae
Dhai Ji Thaari Naukari Ji,
Mero Ghanon Hi Kamaun Ghar Aay,
Purab Ki Naukari Ji,
Mero Paradeshi Ghar Aay.
Chaandaya Tere Chaanane Ji,
Saahiba Chhat Par Ghaali Khaat,
Gayo Na Raajin Baavadayo Ji,
Koi Raatyun Joi Baat,
Purab Ki Naukari Ji,
Mero Paradeshi Ghar Aay.
Main Meri Maan Ka Laadali Ji,
Koi Motyaan Bichali Laal,
Saasu Ke Anakhaavani Ji,
Mere Raajan Aave Yaad,
Purab Ki Naukari Ji,
Mero Paradeshi Ghar Aay.
Saasu Ko Sir Gunthati Ji,
Saahiba Nau Nau Bant Lagaay
Haath Jod Vinati Karun Ji,
Thaaron Beto Dayau Ji Bulaay,
Purab Ki Naukari Ji,
Mero Paradeshi Ghar Aay.
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |