आ लौट के आजा हनुमान भजन

आ लौट के आजा हनुमान भजन

हनुमान हठील बली, रंगील बली,
जिन मान मत्यों गढ़ लंकपति को,
पैठ पातळ हरयो अहि रावण,
देखत तेज हट्यों शक्ति को,
अंजनी को पुत्र श्री राम को पायक,
जिन शोक हरयो सिया सती को,
तुलसी संकट क्यों ना कटे,
जब ध्यान धरें हनुमानजति को।

आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है।

गए पवनसुत लाने संजीवन,
अब तक क्यों नहीं आए,
सेनापति सुग्रीव पुकारे,
सेनापति सुग्रीव पुकारें,
नर बानर घबराए,
सब लोग भए सुनसान,
तुझे श्री राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है।
(आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है। )

कभी तड़पते, कभी बिलखते,
जी भर के प्रभु रोते,
हाय लखन अपनी माता के,
हो इकलौते बेटे,
यूँ रुदन करत हैं राम,
तुझे श्री राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है।
(आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है। )

बीत गयी सब रैन घड़ी,
अब भोर रही है बाकी,
बीत गयी सब रैन घड़ी,
अब भोर रही है बाकी,
देख देख के राह तुम्हारी
बैरण अंखिया थाकि,
कही उदय ना हो जाये भान,
तुझे श्री राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है।
(आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है। )

प्रातः समय ले संजीवन,
ले सेना में आए,
झूम लाल बजरंगी,
लक्ष्मण प्राण बचाएं,
तब जाग उठे बलवान,
तुझे श्री राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है।
(आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है। )

आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है। 
 

!! Anil Nagori !! आ लौट के आजा हनुमान !! अनिल नागौरी !! हनुमान जी भजन !!

Aa Laut Ke Aaja Hanumaan,
Tujhe Tere Raam Bulaate Hain,
Lakshman Ke Bacha Tu Praan,
Lakshman Ke Bacha Tu Praan,
Tujhe Tere Raam Bulaate Hain,
Aa Laut Ke Aaja Hanumaan,
Tujhe Tere Raam Bulaate Hai. 
 
Next Post Previous Post