ज़रा जल्दी से आजा साँवरिया कृष्णा भजन

ज़रा जल्दी से आजा साँवरिया कृष्णा भजन


ज़रा जल्दी से आजा साँवरिया,
तेरी भक्ति की ओढ़ी चुनरिया।
तेरी भक्ति की ओढ़ी चुनरिया,
तेरी भक्ति की ओढ़ी चुनरिया।
ज़रा जल्दी से आजा।

जैसे मीरा ने सब कुछ भुलाया,
प्रभु चरणों में ध्यान लगाया।
मोहन मुझ पर भी डालो नज़रिया,
तेरी भक्ति की ओढ़ी चुनरिया।
ज़रा जल्दी से आजा।

तुमने राधा से प्रीत लगाई,
उसके बंधन में बंध गए कन्हाई।
राधा सुनती थी प्यारी बाँसुरिया,
तेरी भक्ति की ओढ़ी चुनरिया।
ज़रा जल्दी से आजा।

तुमने मधुबन में रास रचाया,
संग गवालों के माखन चुराया।
सारी पागल थी गोकुल नगरिया,
तेरी भक्ति की ओढ़ी चुनरिया।
ज़रा जल्दी से आजा।


कृष्ण भजन ।। जरा जल्दी से आजा सांवरिया || Zara jaldi se aaja sanwariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post