आएगा मेरा श्याम लीले चढ़ करके

आएगा मेरा श्याम लीले चढ़ करके

जय जय श्री श्याम बोलो जय जय श्री श्याम
दिल से जैकारा बोलो,
संकट में कभी ना डोलो,
पकड़ेगा तेरा हाथ साँवरा, बढ़ करके,
आएगा मेरा श्याम, लीले चढ़ करके,
लीले चढ़ करके, ओ लीले चढ़ करके,
आएगा मेरा श्याम, लीले चढ़ करके।

मेरे श्याम का एक जयकारा,
कितनों को पार उतारा,
दिल से जब कोई पुकारा,
हारे का बना सहारा,
करता भक्तों की रखवाली, अड़ करके,
आएगा मेरा श्याम, लीले चढ़ करके।

कलयुग का देव निराला,
मेरा बाबा खाटूवाला,
है देव बड़ा दिलवाला,
खोले किस्मत का ताला
तोड़ दे कड़की का ये ताला, कड़ करके,
आएगा मेरा श्याम, लीले चढ़ करके।

चल बन जा श्याम दीवाना,
ये जाएं प्रीत निभाना,
हीरे मोती से ना भरमाना,
दो भक्ति के फूल चढ़ाना,
कभी बुलाना ना तू रोमी, अकड़ करके,
आएगा मेरा श्याम, लीले चढ़ करके।

पकड़ेगा तेरा हाथ सांवरा, बढ करके,
आएगा मेरा श्याम, लीले चढ़ करके,
लीले चढ़ करके, ओ लीले चढ़ करके,
आएगा मेरा श्याम, लीले चढ़ करके।

आएगा मेरा श्याम लीले चढ़ करके | Aayega Mera Shyam | Khatu Shyam Ji Most Popular Bhajan by Sardar Romi

Jay Jay Shri Shyaam Bolo Jay Jay Shri Shyaam

Dil Se Jaikaara Bolo,
Sankat Mein Kabhi Na Dolo,
Pakadega Tera Haath Saanvara, Badh Karake,
Aaega Mera Shyaam, Lile Chadh Karake,
Lile Chadh Karake, O Lile Chadh Karake,
Aaega Mera Shyaam, Lile Chadh Karake. You may also like
Next Post Previous Post