मेरी श्याम से अर्जी हैv

मेरी श्याम से अर्जी है भजन

मेरी श्याम से अर्जी है,
ये दुनियाँ फर्जी है,
मुझे तारो या ना तारो,
ये थी तेरी मर्जी है,
मेरी श्याम से अर्जी है।

सबने कहा ये मुझको,
तू लखदातारी है,
बस मेरी बारी में,
करता क्यों देरी है,
परिवार बना ये रहे,
बस ये खुदगर्जी है,
मुझे तारो या ना तारो,
ये थी तेरी मर्जी है,
मेरी श्याम से अर्जी है।

मेरा तुझसे वादा है,
ना तुझे भुलाऊँगा,
चाहे रोकर या हँस के,
तेरा नाम मैं गाऊंगा,
दो दिन जिंदगानी के,
तेरे नाम पे वारेंगे,
मुझे तारो या ना तारो,
ये थी तेरी मर्जी है,
मेरी श्याम से अर्जी है।

जग ने ठुकराया है,
तुमने अपनाया है,
किस्मत पर में नाज करूँ,
तेरा नाम जो पाया है,
अब हँस कर तुम कह दो,
तुम जान हमारी हो,
मुझे तारो या ना तारो,
ये थी तेरी मर्जी है,
मेरी श्याम से अर्जी है।

मेरी श्याम से अर्जी है,
ये दुनियाँ फर्जी है,
मुझे तारो या ना तारो,
ये थी तेरी मर्जी है,
मेरी श्याम से अर्जी है।

मेरी श्याम से अर्ज़ी है | Shyam Se Arzi | बाबा श्याम के चरणों में एक नया पुष्प by Ankit Sharma

Meri Shyaam Se Arji Hai,
Ye Duniyaan Pharji Hai,
Mujhe Taaro Ya Na Taaro,
Ye Thi Teri Marji Hai,
Meri Shyaam Se Arji Hai.

Next Post Previous Post