ईबादत में तेरी मोहन, कोई फ़कीर हो बैठा, तेरी चाहत ओ प्यारे, कोई हर चीज खो बैठा, तेरी तश्वीर के कारण, कोई तश्वीर हो बैठा, कोई बेपीर हो बैठा, कोई है अधीर हो बैठा।
श्याम नैना लड़ा करके, तूने कितने घुमाये हैं, बड़े पागल बनाये हैं, बहुत पागल बनाए हैं। (श्याम नैनां लड़ा करके, तूने कितने घुमाएं हैं, बड़े पागल बनाएं हैं, बहुत पागल बनाए हैं। )
सुन कर तान बंशी की, राधा को कर गए पागल, जो आँखों में सजा बैठी, तेरे ही नाम का काजल, घायल के दिल से ये पूछो, तो कैसे कोई हो घायल, तेरी ही याद में आँशु, बेचारी ने बहाए हैं, बहुत पागल बनाए हैं। (श्याम नैनां लड़ा करके, तूने कितने घुमाएं हैं, बड़े पागल बनाएं हैं, बहुत पागल बनाए हैं। )
तेरे कारण ही मीरा भी, बनी रे साँवरे जोगन, तेरे पीछे ही चल बैठी, छोड़ कर महलो को मोहन, हाथ इकतारा उठा बैठी, तेरे ही प्यार में नाँची, कन्हैया तूने कितने ही, जमाने में नचाये हैं, बहुत पागल बनाए हैं। (श्याम नैनां लड़ा करके, तूने कितने घुमाएं हैं, बड़े पागल बनाएं हैं, बहुत पागल बनाए हैं। )
तेरे कितने की दीवाने, वृन्दावन घुमते देखें, चढ़ी इनको ये कैसी है, सभी जो झूमते देखे, तेरे ही ये नाम की मस्ती, नहीं घनश्याम है सस्ती, राज मेहर तो पूछे है, काहे को तू सताए हैं, बहुत पागल बनाए हैं। (श्याम नैनां लड़ा करके, तूने कितने घुमाएं हैं, बड़े पागल बनाएं हैं, बहुत पागल बनाए हैं। )
श्याम नैना लड़ा करके, तूने कितने घुमाये हैं, बड़े पागल बनाये हैं, बहुत पागल बनाए हैं। (श्याम नैनां लड़ा करके, तूने कितने घुमाएं हैं, बड़े पागल बनाएं हैं, बहुत पागल बनाए हैं। )
श्याम नैना लड़ा करके तूने कितने घुमाये है - Khatu Shyam Bhajan Sonu Rana @Saawariya
ibaadat Mein Teri Mohan, Koi Fakir Ho Baitha, Teri Chaahat O Pyaare, Koi Har Chij Kho Baitha, Teri Tashvir Ke Kaaran, Koi Tashvir Ho Baitha, Koi Bepir Ho Baitha, Koi Hai Adhir Ho Baitha.