बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है लिरिक्स

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से, सँसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से सँसार बाँधा है।

सुंदरता में जो कन्हैयाँ है,
ममता में यशोदा मैया है,
वो और नहीं दूजा कोई,
वो तो मेरा राजा भैया है,
प्यार के दो तार से, सँसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से सँसार बाँधा है।

मेरा फूल है तू, तलवार है तू,
मेरी लाज़ का पहरेदार है तू,
मैं अकेली कहाँ इस दुनियाँ में,
मेरा सारा सँसार है तू,
प्यार के दो तार से, सँसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से सँसार बाँधा है।

हमें दूर भले क़िस्मत कर दे,
अपने मन से ना जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहना को याद किया करना
प्यार के दो तार से, सँसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से सँसार बाँधा है। 

 

Bhaiya Mere Rakhi Ke - Balraj Sahani & Nanda - Chhoti Behan - Raksha Bandhan Special Song

Bahana Ne Bhai Ki Kalai Se Pyaar Baandha Hai,
Pyaar Ke Do Taar Se, Sansaar Baandha Hai,
Resham Ki Dori Se Sansaar Baandha Hai.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post