बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है, प्यार के दो तार से, सँसार बाँधा है, रेशम की डोरी से सँसार बाँधा है।
सुंदरता में जो कन्हैयाँ है, ममता में यशोदा मैया है, वो और नहीं दूजा कोई, वो तो मेरा राजा भैया है, प्यार के दो तार से, सँसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से सँसार बाँधा है।
मेरा फूल है तू, तलवार है तू, मेरी लाज़ का पहरेदार है तू, मैं अकेली कहाँ इस दुनियाँ में, मेरा सारा सँसार है तू, प्यार के दो तार से, सँसार बाँधा है, रेशम की डोरी से सँसार बाँधा है।
RakshaBandhanSongsLyricsHindi
हमें दूर भले क़िस्मत कर दे, अपने मन से ना जुदा करना, सावन के पावन दिन भैया, बहना को याद किया करना प्यार के दो तार से, सँसार बाँधा है, रेशम की डोरी से सँसार बाँधा है।