तेरे नाम से ऐ श्याम मेरा चल रहा है काम लिरिक्स
तेरे नाम से ऐ श्याम,
मेरा चल रहा है काम,
तेरे नाम के सहारे पहुंचेंगे धाम,
तेरे नाम से ऐ श्याम,
मेरा चल रहा है काम।
तेरे करम की दास्ताँ कैसे करूं बयान,
कदमो को तेरे छोड़ कर जाना है अब कहाँ,
तेरा नाम लेते लेते हो ज़िन्दगी तमाम,
तेरे नाम से ऐ श्याम,
मेरा चल रहा है काम।
तूने सँवारी सांवरे किस्मत सँवर गई,
खुशबू तुम्हारे प्यार की रूह में उतर गई,
ऐसा पिलाया तूने मस्ती का एक जाम,
तेरे नाम से ऐ श्याम,
मेरा चल रहा है काम।
तूने जो मुझको चुन लिया बंदगी मिली,
चैन और सुकून मिल गया ज़िन्दगी मिली,
ये इश्क़ है रब्बानी हम इसके हैं गुलाम,
तेरे नाम से ऐ श्याम,
मेरा चल रहा है काम।
तेरे नाम से ऐ श्याम मेरा चल रहा है काम | Tere Naam Se Ae Shyam | Shyam Bhajan | Heera Swami Barnalvi
Tere Naam Se Ai Shyaam,
Mera Chal Raha Hai Kaam,
Tere Naam Ke Sahaare Pahunchenge Dhaam,
Tere Naam Se Ai Shyaam,
Mera Chal Raha Hai Kaam.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।