भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना भजन
भैया मेरे राखी के,बंधन को निभाना,
भैया मेरे छोटी बहन को,
ना भुलाना,
देखो ये नाता निभाना, निभाना,
भैया मेरे राखी के,
बंधन को निभाना,
भैया मेरे छोटी बहन को,
ना भुलाना,
भैया मेरे राखी के,
बंधन को निभाना।
ये दिन ये त्योंहार ख़ुशी का,
पावन जैसे नीर नदी का,
भाई के उजले माथे पे,
बहन लगाए मंगल टीका,
झूमें ये सावन सुहाना, सुहाना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के,
बंधन को निभाना,
भैया मेरे छोटी बहन को,
ना भुलाना, भैया मेरे।
बाँध के हमने रेशम डोरी,
तुम से वो उम्मीद है जोड़ी,
नाज़ुक हैं जो साँस के जैसी,
पर जीवन भर जाए ना तोड़ी,
जाने ये सारा ज़माना, जमाना,
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे।
शायद वो सावन भी आये,
जो बहना का रंग ना लाये,
बहन पराए देश बसी हो,
अगर वो तुम तक,
पहुँच ना पाये,
याद का दीपक जलाना, जलाना,
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
Category : Raksha Bandhan Song
Bhaiya Mere Rakhi Ke - Balraj Sahani & Nanda - Chhoti Behan - Raksha Bandhan Special Song
Bandhan Ko Nibhaana,
Bhaiya Mere Chhoti Bahan Ko,
Na Bhulaana,
Dekho Ye Naata Nibhaana, Nibhaana,
Bhaiya Mere Raakhi Ke,
Bandhan Ko Nibhaana,
Bhaiya Mere Chhoti Bahan Ko,
Na Bhulaana,
Bhaiya Mere Raakhi Ke,
Bandhan Ko Nibhaana.
You may also like
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।