गुरुवर तुम्ही बता दो किसकी शरण में जायें
गुरुवर तुम्ही बता दो किसकी शरण में जायें
गुरुवर तुम्हीं बता दो,
किसकी शरण में जाएँ,
किसके चरण में गिरकर,
अपनी व्यथा सुनाएँ,
गुरुवर तुम्हीं बता दो,
किसकी शरण में जाएँ।।
अज्ञान के तिमिर ने,
चारों तरफ से घेरा,
क्या रात है प्रलय की,
होगा नहीं सवेरा,
पथ और प्रकाश दो तो,
चलने की शक्ति पाएँ,
गुरुवर तुम्हीं बता दो,
किसकी शरण में जाएँ।।
जीवन के देवता का,
करते रहे निरादर,
कैसे करें समर्पित,
जीवन की जीर्ण चादर,
यह पाप की गठरिया,
क्या खोलकर दिखाएँ,
गुरुवर तुम्हीं बता दो,
किसकी शरण में जाएँ।।
माना कपूत हैं हम,
क्या रुष्ट रह सकोगे,
मुस्कान, प्यार, अमृत,
क्या दे नहीं सकोगे,
दाता तुम्हारे दर से,
जाएँ तो किधर जाएँ,
गुरुवर तुम्हीं बता दो,
किसकी शरण में जाएँ।।
गुरुवर तुम्हीं बता दो,
किसकी शरण में जाएँ,
किसके चरण में गिरकर,
अपनी व्यथा सुनाएँ,
गुरुवर तुम्हीं बता दो,
किसकी शरण में जाएँ।।
किसकी शरण में जाएँ,
किसके चरण में गिरकर,
अपनी व्यथा सुनाएँ,
गुरुवर तुम्हीं बता दो,
किसकी शरण में जाएँ।।
अज्ञान के तिमिर ने,
चारों तरफ से घेरा,
क्या रात है प्रलय की,
होगा नहीं सवेरा,
पथ और प्रकाश दो तो,
चलने की शक्ति पाएँ,
गुरुवर तुम्हीं बता दो,
किसकी शरण में जाएँ।।
जीवन के देवता का,
करते रहे निरादर,
कैसे करें समर्पित,
जीवन की जीर्ण चादर,
यह पाप की गठरिया,
क्या खोलकर दिखाएँ,
गुरुवर तुम्हीं बता दो,
किसकी शरण में जाएँ।।
माना कपूत हैं हम,
क्या रुष्ट रह सकोगे,
मुस्कान, प्यार, अमृत,
क्या दे नहीं सकोगे,
दाता तुम्हारे दर से,
जाएँ तो किधर जाएँ,
गुरुवर तुम्हीं बता दो,
किसकी शरण में जाएँ।।
गुरुवर तुम्हीं बता दो,
किसकी शरण में जाएँ,
किसके चरण में गिरकर,
अपनी व्यथा सुनाएँ,
गुरुवर तुम्हीं बता दो,
किसकी शरण में जाएँ।।
गुरुवर तुम्ही बाता दो किसकी शरण मे जाए किसके शरण मे गिरकर अपनी व्यथा सुनाये ,प्रज्ञा गीत Pragya Geet
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
