गुरु की महिमा अपरंपार भजन
गुरु की महिमा अपरंपार भजन
मन में राम का नाम हो,
और सर पे गुरु का हाथ,
उसकी नाव ना डूबती,
ये दोनों हों साथ।
गुरु गूंगे, गुरु बावरे,
गुरु के रहिए दास,
गुरु जो भेजे नरक को,
स्वर्ग की रखिए आस।।
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु शरण में जाकर बंदे,
देख ले तू एक बार,
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु की महिमा अपरंपार।।
गुरु बिना ज्ञान नहीं मिलता है,
ज्ञान का द्वार नहीं खुलता है,
जीवन सार नहीं मिलता है,
रहे सदा पशु आधार,
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु की महिमा अपरंपार।।
गुरु की महिमा अजब निराली,
सुखी डाली पे हरियाली,
गुरु का वचन जाए ना खाली,
ये झूठा है संसार,
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु की महिमा अपरंपार।।
गुरु का सुमिरन कर ले बंदे,
छोड़ दे ये सब काले धंधे,
काम करे क्यों इतने गंदे,
तेरा कैसे हो उद्धार,
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु की महिमा अपरंपार।।
लख चौरासी में भटकेगा,
बनकर जीव जीव सटकेगा,
तू ही अकेला सर पटकेगा,
जब फंसे बीच मझधार,
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु की महिमा अपरंपार।।
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु शरण में जाकर बंदे,
देख ले तू एक बार,
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु की महिमा अपरंपार।।
और सर पे गुरु का हाथ,
उसकी नाव ना डूबती,
ये दोनों हों साथ।
गुरु गूंगे, गुरु बावरे,
गुरु के रहिए दास,
गुरु जो भेजे नरक को,
स्वर्ग की रखिए आस।।
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु शरण में जाकर बंदे,
देख ले तू एक बार,
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु की महिमा अपरंपार।।
गुरु बिना ज्ञान नहीं मिलता है,
ज्ञान का द्वार नहीं खुलता है,
जीवन सार नहीं मिलता है,
रहे सदा पशु आधार,
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु की महिमा अपरंपार।।
गुरु की महिमा अजब निराली,
सुखी डाली पे हरियाली,
गुरु का वचन जाए ना खाली,
ये झूठा है संसार,
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु की महिमा अपरंपार।।
गुरु का सुमिरन कर ले बंदे,
छोड़ दे ये सब काले धंधे,
काम करे क्यों इतने गंदे,
तेरा कैसे हो उद्धार,
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु की महिमा अपरंपार।।
लख चौरासी में भटकेगा,
बनकर जीव जीव सटकेगा,
तू ही अकेला सर पटकेगा,
जब फंसे बीच मझधार,
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु की महिमा अपरंपार।।
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु शरण में जाकर बंदे,
देख ले तू एक बार,
गुरु की महिमा अपरंपार,
गुरु की महिमा अपरंपार।।
Guru Special Bhajan 2022 ! बहुत ही सुंदर देहाती भजन - गुरु की महिमा अपरंपार_New Bhajan #bhaktidarpan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
