मेरे दर्द की कहानी मेरे सांवरे से पूछो

मेरे दर्द की कहानी मेरे सांवरे से पूछो भजन

मेरे दर्द की कहानी, मेरे सांवरे से पूछो,
होगी जान के हैरानी मेरे सांवरे से पूछो,
मेरे दर्द की कहानी, मेरे सांवरे से पूछो।

थामी कलाई मेरी फिर गिरने ना दिया है
था माला सा मैं टूटा खुद तार पो दिया है
उस हार की कहानी जिसने नहीं है जानी,
मेरे सांवरे से पूछो
मेरे दर्द की कहानी, मेरे सांवरे से पूछो।

ऊँगली पकड़ के मेरी मुझे चलना है सिखाया
था रास्ता भी मुश्किल फिर भी नहीं झुकाया
उन राहों की कहानी जिसने नहीं है जानी,
मेरे सांवरे से पूछो
मेरे दर्द की कहानी, मेरे सांवरे से पूछो।

विक्की नहीं था काबिल फिर भी गले लगाया
फर्श से उठा के कान्हा फिर अर्श पे बिठाया
उस दूरी की कहानी जिसने नहीं है जानी,
मेरे सांवरे से पूछो
मेरे दर्द की कहानी, मेरे सांवरे से पूछो।
श्रेणी : कृष्ण भजन 

Kahani | Shyam Bhajan | मेरे दर्द की कहानी मेरे सांवरे से पूछो | by Kamal Kanha Sukhwani ( Full HD)

Mere Dard Ki Kahaani, Mere Saanvare Se Puchho,
Hogi Jaan Ke Hairaani Mere Saanvare Se Puchho,
Mere Dard Ki Kahaani, Mere Saanvare Se Puchho. 
Next Post Previous Post