हारा हुआ मैं सांवरा आके गले लगा ले

हारा हुआ मैं सांवरा आके गले लगा ले लिरिक्स

हारा हुआ मैं सांवरा, आके गले लगा ले,
मेरी अटकी नैया को आके पार लगा दे,
हारा हुआ मैं सांवरा, आके गले लगा ले।

घेरे मुझे अँधेरे कही रौशनी नहीं है,
अपने हुए पराये अपना कोई नहीं है,
इस जग में हूँ अकेला आके अपना बना ले,
हारा हुआ मैं सांवरा, आके गले लगा ले।

आया मैं तेरे द्वार श्याम दुनिया से हार के,
अब कहाँ जाऊं में श्याम इस संसार में,
किस्मत संवारने मेरी आजा तू सांवरे,
हारा हुआ मैं सांवरा, आके गले लगा ले।

दुनिया से क्या लेना मुझे दुनिया देती जख्म,
लेना तो मुझे श्याम से जो देता मरहम,
कृष्णा हुआ दीवाना तेरे ही नाम पे,
हारा हुआ मैं सांवरा, आके गले लगा ले।
श्रेणी : कृष्ण भजन 
 

हारा हुआ मैं सांवरा आके गले लगा ले | Haara Hua Main Sanwra |Baba Shyam New Bhajan by Krishna Agarwal

Haara Hua Main Saanvara, Aake Gale Laga Le,
Meri Ataki Naiya Ko Aake Paar Laga De,
Haara Hua Main Saanvara, Aake Gale Laga Le.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post