जब भी मैंने दुःख की घड़ी में लिरिक्स Jabh Bhi Maine Dukh Ki Ghadi
जब जब भी मैंने दुःख की घड़ी में,
सांवरिया को बुलायो
मेरा श्याम धणी, लेके मोरछड़ी,
वो लीले चढ़ के आयो
जब जब भी मैंने दुःख की घड़ी में,
सांवरिया को बुलायो।
वो खाटू वालो आयो।
दुनियाँ में नहीं कोई दूजा,
तेरे जैसा द्वार रे,
जिसने भी तेरा नाम पुकारा,
हो गया भव से पार रे,
दियो सहारो उसको,
जिसने भी तेरो नाम ध्यायो
मेरा श्याम धणी लेके मोरछड़ी,
वो लीले चढ़ के आयो।
करूँ विनती खाटू वाले,
चरणों में हर बार रे
श्याम कीर्तन करूँ मैं तेरा,
सब भक्तों के साथ रे,
विश्व खाटूवाले का,
जिसने कीर्तन करवायो
मेरा श्याम धणी लेके मोरछड़ी,
वो लीले चढ़ के आयो,
जब जब भी मैंने दुःख की घड़ी में,
सांवरिया को बुलायो
मेरा श्याम धणी, लेके मोरछड़ी,
वो लीले चढ़ के आयो
जब जब भी मैंने दुःख की घड़ी में,
सांवरिया को बुलायो।
वो खाटू वालो आयो।
Jab Jab Bhi Mainne Duhkh Ki Ghadi Mein,
Saanvariya Ko Bulaayo
Mera Shyaam Dhani, Leke Morachhadi,
Vo Lile Chadh Ke Aayo
Jab Jab Bhi Mainne Duhkh Ki Ghadi Mein,
Saanvariya Ko Bulaayo.
Vo Khaatu Vaalo Aayo.