खाटूवाले जल्दी आजा दुःख भजन
खाटूवाले जल्दी आजा दुःख भजन
खाटूवाले जल्दी आजा,दुःख हमसे देखा नहीं जाता,
तेरे दर्शन बिन ओ बाबा,
दिल मेरा अब रह नहीं पाता,
खाटूवाले जल्दी आजा,
दुःख हमसे देखा नहीं जाता।
खुद में मुझको बसा ले बाबा,
दुःख भी कभी ना पास आए,
हँसते हँसते अपना बना ले,
होना गर हम तेरे चाहें,
तेरी याद में बाबा हर पल,
मेरा दिल तो तड़पा जाता,
तेरे दर्शन बिन ओ बाबा,
दिल मेरा अब रह नहीं पाता,
खाटूवाले जल्दी आजा,
दुःख हमसे देखा नहीं जाता।
लीला तुम्हारी सबसे अलग,
उपकार तुमने सब पे किया,
जान लिया किस्मत में मेरी,
तेरे सिवा है कुछ ना लिखा,
साथ तेरे बिन ओ बाबा,
दिल मेरा पल पल घबराता
तेरे दर्शन बिन ओ बाबा,
दिल मेरा अब रह नहीं पाता,
खाटूवाले जल्दी आजा,
दुःख हमसे देखा नहीं जाता।
इस काबिल हमें बना दो बाबा,
काम किसी के आ जाएँ,
जिस राह पर भी चला दो बाबा,
आँख मीच कर चलते जाएँ,
कहता है आशीष जगत में,
हारों को बस तू ही जिताता,
तेरे दर्शन बिन ओ बाबा,
दिल मेरा अब रह नहीं पाता,
खाटूवाले जल्दी आजा,
दुःख हमसे देखा नहीं जाता।
तेरे दर्शन बिन ओ बाबा,
दिल मेरा अब रह नहीं पाता,
खाटूवाले जल्दी आजा,
दुःख हमसे देखा नहीं जाता।
खुद में मुझको बसा ले बाबा,
दुःख भी कभी ना पास आए,
हँसते हँसते अपना बना ले,
होना गर हम तेरे चाहें,
तेरी याद में बाबा हर पल,
मेरा दिल तो तड़पा जाता,
तेरे दर्शन बिन ओ बाबा,
दिल मेरा अब रह नहीं पाता,
खाटूवाले जल्दी आजा,
दुःख हमसे देखा नहीं जाता।
लीला तुम्हारी सबसे अलग,
उपकार तुमने सब पे किया,
जान लिया किस्मत में मेरी,
तेरे सिवा है कुछ ना लिखा,
साथ तेरे बिन ओ बाबा,
दिल मेरा पल पल घबराता
तेरे दर्शन बिन ओ बाबा,
दिल मेरा अब रह नहीं पाता,
खाटूवाले जल्दी आजा,
दुःख हमसे देखा नहीं जाता।
इस काबिल हमें बना दो बाबा,
काम किसी के आ जाएँ,
जिस राह पर भी चला दो बाबा,
आँख मीच कर चलते जाएँ,
कहता है आशीष जगत में,
हारों को बस तू ही जिताता,
तेरे दर्शन बिन ओ बाबा,
दिल मेरा अब रह नहीं पाता,
खाटूवाले जल्दी आजा,
दुःख हमसे देखा नहीं जाता।
Khatuwale Jaldi Aaja | खाटूवाले जल्दी आजा दुःख हमसे देखा नहीं जाता | Shyam Bhajan by Ashish Agarwal
Duhkh Hamase Dekha Nahin Jaata,
Tere Darshan Bin O Baaba,
Dil Mera Ab Rah Nahin Paata,
Khaatuvaale Jaldi Aaja,
Duhkh Hamase Dekha Nahin Jaata.