बाबा आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे
बाबा आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे
बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे,
चंदा सूरज जैसे चमकते,
ऐसे राज रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे।।
ना ही सूरत, ना कोई मूरत,
ना कोई दिल को रही जरूरत,
रग रग रास रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे।।
हर एक पल पल, हर एक क्षण क्षण,
चरणों में तेरे रहता मेरा मन,
सांसों में साज रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे।।
हाथों में तेरे हाथ है मेरा,
अंग संग हर दम साथ है तेरा,
यह विश्वास रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे।।
रस का हो बादल या रस का पागल,
चरणों की तेरे गोपाली पायल,
तू सर का ताज रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे।।
बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे,
चंदा सूरज जैसे चमकते,
ऐसे राज रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे।।
आप बिराज रहे,
चंदा सूरज जैसे चमकते,
ऐसे राज रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे।।
ना ही सूरत, ना कोई मूरत,
ना कोई दिल को रही जरूरत,
रग रग रास रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे।।
हर एक पल पल, हर एक क्षण क्षण,
चरणों में तेरे रहता मेरा मन,
सांसों में साज रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे।।
हाथों में तेरे हाथ है मेरा,
अंग संग हर दम साथ है तेरा,
यह विश्वास रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे।।
रस का हो बादल या रस का पागल,
चरणों की तेरे गोपाली पायल,
तू सर का ताज रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे।।
बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे,
चंदा सूरज जैसे चमकते,
ऐसे राज रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे।।
Baba Rasika Pagal Shraddhanjali | Baba Aaj Bhi Mere Dil Me Aap Viraj Rahe | Raju Maharaj Pagal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
