दावणा हिंदी मीनिंग अर्थ मतलब

दावणा हिंदी मीनिंग अर्थ मतलब

पशु के चरते समय एंव दूध निकालते समय उसकी टांगों को रस्सी से बाँध दिया जाता है जिसे दावणा कहते हैं। दूध निकालते समय दावणा अधिकतर पीछे की टांगों के बाँधा जाता है जिससे पशु का आगे बढ़ना, चलना रुक जाता है। जो गाय, बकरी दूध निकालने के दौरान टाँग मारती हैं उनको भी दावणा इसी कारण लगाया जाता है। खेतों में पशुओं को खुले में चरने के लिए जब छोड़ा जाता है तब भी उनको आगे की टाँगों के दावणा लगाया जाता है जिससे वे अधिक दूर तक नहीं चले जाएं, और खेत में भाग दौड़ नहीं करें।

दावणा राजस्थानी भाषा का शब्द है जिसके निम्न उदाहरण हैं, आइये इस शब्द को उदाहरण के माध्यम से समझते हैं। 
  • गाय के दावणा लगाने के लिए बचपन में मुझे काफी भाग दौड़ करनी पड़ती थी। 
  • गाय के दावणों लगायां पाछै, दूध काढ़णो चाहिज्ये। 
  • The cow should be milked only after applying "Davana" to the cow.
दावणा का अर्थ हिंदी में पशुओं की टांगों पर बाँधी जाने वाली रस्सी होता है जिसके हिंदी में पर्यायवाची (अंग्रेज़ी Synonyms) निम्न होते हैं -
दावन/ दावण/दावणा /डावणों
दावणा शब्द राजस्थानी भाषा से सबंधित शब्द है। आंचलिक स्तर पर इसे कई मिलते जुलते शब्दों से जाना जाता है।
पशुओं की टांगों को रस्सी से बांधना "दावणा" कहते हैं। अक्सर इस रस्सी को भी दावना ही कहा जाता है।  को राजस्थानी भाषा में दावणा कहते हैं। 
अतः पशुओं की टांगों को आपस में बांधना को राजस्थानी भाषा में दावणा कहते हैं।
Next Post Previous Post