साधु हिंदी मीनिंग अर्थ मतलब

साधु हिंदी मीनिंग अर्थ मतलब

नेक राह पर चलने वाले, भक्ति मार्ग का अनुसरण करने वाले, संत योगी, साधक को साधु कहा जाता है। साधु "सद" से बना हुआ शब्द है जिसका अर्थ होता है सद्मार्ग/सद्कार्य करने वाला। अर्थार्त अच्छे काम करने वाला, भक्ति करने वाला साधु कहलाता है 
लघुसिद्धान्तकौमुदी में उल्लेख है की "साध्नोति परकार्यमिति साधुः". यानी की जो दूसरों के कार्यों को करे वह साधु कहलाता है। अतः परमार्थ हेतु जीवन व्यतीत करने वाला, सांसारिक विषय वासनाओं से दूर रहकर हरी भक्ति के मार्ग पर चलने वाले सज्जन को "साधु" कहा जाता है। 
अतः साधु का हिंदी मीनिंग हुआ की जो नेक हो, भला व्यक्ति हो, भक्ति करे, विषय वासनाओं से मुक्त हो। साधु सदाचारी होता है।  साधु के अन्य अर्थ -
  • जो दोषमुक्त हो, वह साधु कहलाता है।
  • वह जो सज्जन हो, भला और नेक हो साधु कहलाता है।
  • दूसरों के हितार्थ  कार्य करने वाला, परमार्थी को साधु कहते हैं।
  • साधु सदैव ही दूसरों के कार्य करने को तत्पर रहता है।
  • सांसारिक विकारों से दूर और माया का त्याग करने वाला, साधु कहलाता है। किसी धार्मिक समूह का सदस्‍य जो मठों में वैरागी जीवन व्‍यतीत करते हैं, साधु कहलाते हैं।
  • संन्‍यासी, मुनि, वैरागी तथा जो सांसारिकता को छोड़ धर्म के पथ पर चले साधु कहलाता है। 
  • जो वैराग्य धारण करके धर्म के नेक राह पर चले और मानवता के हितार्थ कार्य सम्पादित करे। 

Read More : हिंदी/Hindi भाषा के शब्द की ऑनलाइन डिक्शनरी देखें

साधु के उदाहरण Sadhu Hindi Word Examples in Hindi

साधु हिंदी/Hindi भाषा का शब्द है जिसके निम्न उदाहरण हैं, आइये इस शब्द को उदाहरण के माध्यम से समझते हैं। 
उदाहरण Example: 
साधु संत घर आने पर हमें उनकी सेवा करनी चाहिए। 
When the sadhu comes home, we should serve him. 
साधु ऐसा चाहिए, जैसा सूप सुभाय,
सार-सार को गहि रहै, थोथा देई उड़ाय 
कबीर संगति साध की, बेगि करीजै जाइ।
दुर्मति दूरि गंवाइसी, देसी सुमति बताइ॥
कबीर संगति साध की, बेगि करीजै जाइ।
दुर्मति दूरि गंवाइसी, देसी सुमति बताइ॥
साधू भूखा भाव का, धन का भूख नाहिं।
धन का भूखा जो फिरै, सो तो साधु नाहिं।।
जिहिं घरि साध न पूजि, हरि की सेवा नाहिं
ते घर मड़हट सारंषे, भूत बसै तिन माहिं॥
कबीर सोई दिन भला, जा दिन साधु मिलाय।
अंक भरे भरि भेरिये, पाप शरीर जाय॥
मथुरा जाउ भावै द्वारिका, भावै जाउ जगनाथ।
साध संगति हरि भगति बिन, कछू न आवै हाथ॥
बरस बरस नहिं करि सकैं, ताको लगे दोष।
कहैं कबीर वा जीव सों, कबहु न पावै मोष॥
मास मास नहिं करि सकै, छठे मास अलबत।
थामें ढ़ील न कीजिये, कहैं कबीर अविगत॥
बारबार नहिं करि सकै, पाख – पाख करि लेय।
कहैं कबीर सों भक्त जन, जन्म सुफल करि लेय॥
दरशन कीजै साधु का, दिन में कइ कइ बार।
आसोजा का भेह ज्यों, बहुत करे उपकार॥
दोय बखत नहिं करि सके, दिन में करू इकबार |
कबीर साधु दरश ते, उतरैं भव जल पार॥
दूजे दिन नहीं करि सके, तीजे दिन करू जाय।
कबीर साधु दरश ते, मोक्ष मुक्ति फन पाय॥
सुनिये पार जो पाइया, छाजिन भोजन आनि।
कहैं कबीर संतन को, देत न कीजै कानि॥
खाली साधु न बिदा करूँ, सुन लीजै सब कोय।
कहैं कबीर कछु भेंट धरूँ,जो तेरे घर होय॥
इन अटकाया न रुके, साधु दरश को जाय।
कहैं कबीर सोई संतजन, मोक्ष मुक्ति फल पाय॥
निरबैरी निहकांमता, साईं सेती नेह।
विषिया सूं न्यारा रहै, संतनि का अंग एह।।
जेता मीठा बोलणा, तेता साध न जाणि ।
पहली थाह दिखाइ करि, उंडै देसी आणि ॥
संत न छांड़ै संतई, जे कोटिक मिलें असंत ।
चंदन भुवंगा बैठिया, तउ सीतलता न तजंत॥
गांठी दाम न बांधई, नहिं नारी सों नेह ।
कह कबीर ता साध की, हम चरनन की खेह॥
जाति न पूछौ साध की, पूछ लीजिए ग्यान ।
मोल करौ तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान ॥

साधु हिंदी/Hindi भाषा शब्द के समानार्थी शब्द

साधु का अर्थ हिंदी में सज्जन, नेक, साधक और भक्ति मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति होता है जिसके हिंदी में पर्यायवाची (अंग्रेज़ी Synonyms) निम्न होते हैं -
समानार्थी शब्द/पर्यायवाची शब्द (synonym of the word "Sadhu" ) :साधु-संन्यासी, साधु, मठवासी, महंत, यति, उदासी, तापस, जितेन्द्रिय, वैरागी, साधु पीर, यति, साधु, योगी, वैरागी, यति, साधु, योगी, जोगी, फ़कीर, साधु, संन्यासी, नेक, साधु, पवित्र, धार्मिक, भक्त, पुण्यात्मा, धर्मात्मा, साधु, अच्छा, ठीक, भला, उत्तम, उचित, सिद्ध, पुण्यात्मा, धर्मात्मा मनुष्य, गोसाई, जोगी, योगी
Next Post Previous Post