नज़र दया की प्यारे जब से श्याम की हो गई
नज़र दया की प्यारे जब से श्याम की हो गई
नज़र दया की प्यारे जब से श्याम की हो गई,
सच कहता हूं, बीच भंवर में नैया मेरी तर गई,
बल्ले बल्ले हो गई, बल्ले बल्ले हो गई।।
आजा श्याम शरण में प्यारे,
हो जाए तेरे वारे न्यारे,
मन में हो विश्वास जो पक्का,
इसने गले लगाए रखा,
पल में जागी उसकी किस्मत, जिसकी किस्मत सो गई,
बल्ले बल्ले हो गई, बल्ले बल्ले हो गई।।
श्याम ही नैया पार लगाएं, हारे हुए को ये अपनाएं,
चिंता मिट जाए उसकी सारी, जिसकी श्याम से हो जाए यारी,
यह है शीश का दानी, सारी दुनिया इसमें खो गई,
बल्ले बल्ले हो गई, बल्ले बल्ले हो गई।।
ज़ोर चले ना ज़माने का, कुछ न बिगड़े दीवाने का,
जिसके संग हो खाटू वाला, नाचे होकर के मतवाला,
मेहर हुई है गर्ग पे ऐसी,
खुशी से अंखियां रो पई,
बल्ले बल्ले हो गई, बल्ले बल्ले हो गई।।
सच कहता हूं, बीच भंवर में नैया मेरी तर गई,
बल्ले बल्ले हो गई, बल्ले बल्ले हो गई।।
आजा श्याम शरण में प्यारे,
हो जाए तेरे वारे न्यारे,
मन में हो विश्वास जो पक्का,
इसने गले लगाए रखा,
पल में जागी उसकी किस्मत, जिसकी किस्मत सो गई,
बल्ले बल्ले हो गई, बल्ले बल्ले हो गई।।
श्याम ही नैया पार लगाएं, हारे हुए को ये अपनाएं,
चिंता मिट जाए उसकी सारी, जिसकी श्याम से हो जाए यारी,
यह है शीश का दानी, सारी दुनिया इसमें खो गई,
बल्ले बल्ले हो गई, बल्ले बल्ले हो गई।।
ज़ोर चले ना ज़माने का, कुछ न बिगड़े दीवाने का,
जिसके संग हो खाटू वाला, नाचे होकर के मतवाला,
मेहर हुई है गर्ग पे ऐसी,
खुशी से अंखियां रो पई,
बल्ले बल्ले हो गई, बल्ले बल्ले हो गई।।
नज़र दया की | Nazar Daya Ki | New Shyam Bhajan | by पंकज मोदी "गर्ग" | HD Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Nazar Daya Ki
Singer: Pankaj Modi "Garg" ( 9304770060)
Music: Parvez
Lyricist: Pankaj Modi "Garg"
Recording: Muskan Music
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
