श्याम तेरा ही अब सहारा है भजन

श्याम तेरा ही अब सहारा है भजन

श्याम तेरा ही अब सहारा है,
तेरे बिन कोई ना हमारा है,
श्याम तेरा ही अब सहारा है।


आज आओ मोहन,
मुझपे उपकार करो,
कष्ट हर लो मेरे सारे,
मेरा उद्धार करो,
कन्हैयाँ सुनो आज अर्जी मेरी,
मैं करता हूँ अरदास दिल से तेरी,
कोई ना अपना आज है
किसी से नहीं आस है,
इक तेरा ही है आसरा,
तेरा ही विश्वास है,
दिल ने तुमको ही अब पुकारा है,
श्याम तेरा ही अब सहारा है।

तेरे दर पे हम आएं,
मन में यह आशा लाये,
आज तक तेरी कृपा से ही,
काम सब होते आए,
खड़े श्याम तेरी शरण आज हम,
लुटा दे तू ख़ुशियाँ,
मिटा दे हर ग़म,
ये जिंदगी की डोर श्याम,
तेरे ही हाँथ है,
मिलेगी सारी खुशियाँ,
मिले जो तेरा साथ हैं,
दास अंकुश को तू ही प्यारा है,
श्याम तेरा ही अब सहारा है,
तेरे बिन कोई ना हमारा है
श्याम तेरा ही अब सहारा है,
तेरे बिन कोई ना हमारा है,
श्याम तेरा ही अब सहारा है।
श्याम तेरा ही अब सहारा है,
तेरे बिन कोई ना हमारा है,
श्याम तेरा ही अब सहारा है।
श्रेणी : कृष्ण भजन 


हालात काबू से बाहर जाने लगे तो गाओ ये भजन || Khatu Shyam Bhajan By Saurabh Madhukar || Lyrical Video

Shyaam Tera Hi Ab Sahaara Hai,
Tere Bin Koi Na Hamaara Hai,
Shyaam Tera Hi Ab Sahaara Hai. 

You may also like

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post