हमन हैं इश्क़ मस्ताना लिरिक्स मीनिंग

हमन हैं इश्क़ मस्ताना लिरिक्स मीनिंग Haman Hai Ishq Mastana Lyrics Meaning Bindhu Malini Rajasthan Kabir Yatra 
 
साहिब तुझमें यूँ बसे,
जैसे तिल्ली में तेल,
गिनान (ज्ञान) की चक्की फेर के,
तू देख ले उसका खेल।
हमन हैं इश्क़ मस्ताना
हमन को होशियारी क्या
 
हमन हैं इश्क़ मस्ताना लिरिक्स मीनिंग Haman Hai Ishq Mastana Lyrics Meaning


लाली मेरे लाल की,
जित देखूँ तित लाल,
लाली देखन मैं चली,
खुद भी हो गई लाल,
मेहंदी के पत्तों में लाली है,
किन्तु दिखलाती नहीं,
आकाश में है हवा,
पर नज़र आती नहीं,

हमन हैं इश्क़ मस्ताना,
हमन को होशियारी क्या।
रहें आज़ाद या जग से,
रहें आज़ाद या जग से,
हमन दुनियाँ से यारी क्या,
हमन हैं इश्क़ मस्ताना,
हमन को होशियारी क्या,
हमन हैं इश्क़ मस्ताना।

जो बिछड़े हैं पियारे से,
भटकते दर-ब-दर फिरते,
जो बिछड़े हैं पियारे से,
भटकते दर-ब-दर फिरते,
जो बिछड़े हैं पियारे से,
भटकते दर-ब-दर फिरते,
हमारा यार है हम में,
हमन को इंतिज़ारी क्या,
हमन हैं इश्क़ मस्ताना,
हमन को होशियारी क्या,
हमन हैं इश्क़ मस्ताना,
हमन को होशियारी क्या,
रहें आज़ाद या जग से,
हमन दुनिया से यारी क्या,
हमन हैं इश्क़ मस्ताना।

हमन हैं इश्क़ मस्ताना हिंदी मीनिंग Haman Hai Ishq Mastana Meaning

साहिब तुझमें यूँ बसे जैसे तिल्ली में तेल : साहिब (ईश्वर) तुम में (जीवात्मा) में ऐसे वास करते हैं, रहते हैं जैसे तिल्ली में तेल। तिल्ली में तेल होता है लेकिन बाहर से कुछ दिखाई नहीं देता है। जैसे तिल्ली का तेल आंतरिक विषय है ऐसे ही ईश्वर तुम्हारे हृदय में बसता है। जरुरत है उसे सहज ही खोज लेने ली।
Sahib (God) resides in you (Jivaatma) like oil in the Sesame . There is oil in the Sesame but nothing is visible from outside. Just as the oil of the Sesame is an internal matter, so God resides in your heart. It is necessary to find Him through Sahaj (easily)
गिनान (ज्ञान) की चक्की फेर के, तू देख ले उसका खेल : एक बार तुम ज्ञान की घाणी (चक्की) को चलाकर देखो, फिर उसकी रहमत को देखो।
Once you operate the Ghani (Mill ) of knowledge, then look at His mercy.

हमन हैं इश्क़ मस्ताना, हमन को होशियारी क्या : हम तो उस ईश्वर की भक्ति के नशे में मस्त हैं। हमें अब इस जगत की क्या सुध? कैसी ख़बर। हम तो ग़ाफ़िल हो चुके हैं। सांसारिक सजगता अब हममे नहीं है।
We are intoxicated by the devotion of that God. What do we care about this world now? What a news We have failed. We no longer have worldly awareness.
मस्ताना : नशे के प्रभाव में; नशे में चूर; मदोन्मत

लाली मेरे लाल की, जित देखूँ तित लाल : मेरे ईश्वर की महिमा तो चारों और है। मैं जहाँ देखता हूँ वहीँ ईश्वर की महिमा है।
The glory of my God is all around. Wherever I look is the glory of God.
लाली देखन मैं चली, खुद भी हो गई लाल : मैं उस ईश्वर की महिमा को देखने के लिए गई तो मैं भी उसी के रंग में रंग गई। अब मेरा स्वतंत्र अस्तित्व शेष नहीं रहा है।
When I went to see the glory of that God, I also got painted in his color. Now my independent existence is no more.
मेहंदी के पत्तों में लाली है, किन्तु दिखलाती नहीं : मेहंदी के पत्ते ऊपर से हरे दिखाई देते हैं लेकिन वे अपने अंदर लाल रंग को समाए हुए होते हैं। पत्तों को देखकर रंग का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।
Mehndi leaves appear green from above but they contain red color inside them. The color cannot be judged by looking at the leaves.
आकाश में है हवा, पर नज़र आती नहीं : मेहंदी की भाँती ही सम्पूर्ण आकाश में हवा व्याप्त है लेकिन दिखाई नहीं देती है। ऐसे ही ईश्वर कण कण में व्याप्त है लेकिन कहीं दिखाई नहीं देता है।
The air is pervading the whole sky but it is not visible. Similarly, God pervades every particle but is nowhere to be seen.
हमन हैं इश्क़ मस्ताना, हमन को होशियारी क्या : हम तो भक्ति के नशे में चूर हैं, हमको इस जगत की समझ नहीं है।
I am intoxicated with devotion, I do not understand this world. I have no worldly sense
रहें आज़ाद या जग से, हमन दुनियाँ से यारी क्या : हम आज़ाद हैं, हम किसी के बंधन में नहीं हैं। भाव है की माया और जगत के तमाम तरह के बंधन से मुक्त हैं। ना हमारा कोई घर बार है, ना कोई रिश्तेदार है। हम सभी जंजाल से मुक्त हैं। इस जगत से हमारी कोई दोस्ती नहीं है।

जो बिछड़े हैं पियारे से, भटकते दर-ब-दर फिरते : जो अपने प्रिय (ईश्वर) से बिछड़ चुके हैं वे दर दर की ठोकरे खाते हुए भटकते हैं।
Those who have been separated from their beloved (God) wander after stumbling.
हमारा यार है हम में, हमन को इंतिज़ारी क्या : हमारा प्रिय (यार/ईश्वर) तो हमारे ही अंदर है हमें किसी का क्या इन्तजार। हम जब चाहे उससे मिल सकते हैं।
Our beloved (Friend / God) is inside us, what do we wait for anyone. We can meet him whenever we want.

श्रेणी : कबीर भजन 

Haman Hai Ishq Mastana | Bindhu Malini | Rajasthan Kabir Yatra 2012
Saahib Tujhamen Yun Base,
Jaise Tilli Mein Tel,
Ginaan (Gyaan) Ki Chakki Pher Ke,
Tu Dekh Le Usaka Khel.
Haman Hain Ishq Mastaana
Haman Ko Hoshiyaari Kya
Laali Mere Laal Ki,
Jit Dekhun Tit Laal,
Laali Dekhan Main Chali,
Khud Bhi Ho Gai Laal,
Mehandi Ke Patton Mein Laali Hai,
Kintu Dikhalaati Nahin,
Aakaash Mein Hai Hava,
Par Nazar Aati Nahin,

Haman Hain Ishq Mastaana,
Haman Ko Hoshiyaari Kya.

Rahen Aazaad Ya Jag Se,
Rahen Aazaad Ya Jag Se,
Haman Duniyaan Se Yaari Kya,
Haman Hain Ishq Mastaana,
Haman Ko Hoshiyaari Kya,
Haman Hain Ishq Mastaana.


Jo Bichhade Hain Piyaare Se,
Bhatakate Dar-ba-dar Phirate,
Jo Bichhade Hain Piyaare Se,
Bhatakate Dar-ba-dar Phirate,
Jo Bichhade Hain Piyaare Se,
Bhatakate Dar-ba-dar Phirate,
Hamaara Yaar Hai Ham Mein,
Haman Ko Intizaari Kya,
Haman Hain Ishq Mastaana,
Haman Ko Hoshiyaari Kya,
Haman Hain Ishq Mastaana,
Haman Ko Hoshiyaari Kya,
Rahen Aazaad Ya Jag Se,
Haman Duniya Se Yaari Kya,
Haman Hain Ishq Mastaana.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें