तेरी कमर में गज़ब लचक रे, तेरी नजर मुझे लग जायेग, ऐसे ना देखो मेरी तरफ रे, तू ही दीवानी मैं हूँ दीवाना, अपनी लव स्टोरी जाने ज़माना, जुल्म ना तेरा सहूँगी, तुझे जाने ना दूँगी, तंग करे मोहे कन्हैया रे, कन्हैया बंसी बजा के, तुझको छेड़ेगा कन्हैया रे, राधा बंसी बजा के।
Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi
राधा तेरी चुनरी चुराऊँगा, डाली कदम चढ़ जाऊँगा, यमुना नहाने ना आऊंगी, मैं तेरे हाथ ना आउंगी , आता है मुझे रास रचाना, खाली ना जाए मेरा निशाना, तेरी ना धुन मैं सुनूँगी, ना दोडी आउंगी, तंग करे मोहे कन्हैया रे, कन्हैया बंसी बजा के, तुझको छेड़ेगा कन्हैया रे, राधा बंसी बजा के।