ये जो बाबा का दरबार है लिरिक्स

ये जो बाबा का दरबार है लिरिक्स Ye Jo Baba Ka Darbaar

ये जो बाबा का दरबार है,
ये जो कान्हा का दरबार है,
मेरे जीने का आधार है,
मुझको दीवाना बना दिया,
अपना दीवाना बना दिया,
ये जो खाटू वाले का द्वार है,
ये जो घुसड़ी वाले का द्वार है,
यही  तो मेरा संसार है,
मुझको दीवाना बना दिया,
अपना दीवाना बना दिया।

तेरे नज़रों की हर बात ने
चाहे दिन हो या चाहे रात में
मुझको बेगाना बना दिया
जग से बेगाना बना दिया

दीवानगी क्या दीवाना है क्या
ये सब तुम्हारी ही साज़िशें हैं
बनाया पागल है इस कदर से
ना मुझको खुद की ही अब खबर है
तेरे रूप ने तेरे रंग ने
तेरे दर पे उठती उमंग ने
मुझको फ़साना बना दिया
ज्योति को फ़साना बना दिया
ये जो बाबा का दरबार है
ये जो खाटू वाले का द्वार है,
ये जो घुसड़ी वाले का द्वार है,
यही  तो मेरा संसार है,
मुझको दीवाना बना दिया,
अपना दीवाना बना दिया।
 

Deewana Bana Diya | ये जो बाबा का दरबार है मुझको दीवाना बना दिया | Shyam Bhajan by Jyoti Khemka

Ye Jo Baaba Ka Darabaar Hai,
Ye Jo Kaanha Ka Darabaar Hai,
Mere Jeene Ka Aadhaar Hai,
Mujhako Deevaana Bana Diya,
Apana Deevaana Bana Diya,
Ye Jo Khaatoo Vaale Ka Dvaar Hai,
Ye Jo Ghusadee Vaale Ka Dvaar Hai,
Yahee  To Mera Sansaar Hai,
Mujhako Deevaana Bana Diya,
Apana Deevaana Bana Diya.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post