ओ श्याम नीले वाले खाटू मुझे बुलाले

ओ श्याम नीले वाले खाटू मुझे बुला ले

ओ श्याम नीले वाले,
खाटू मुझे बुला ले,
दर्शन करूँगा तेरा,
पूजन करूँगा तेरा।

कब से ये इच्छा है मेरी,
सांवरे बांके बिहारी,
मैं भी खाटू धाम पहुँच कर,
देखूँ नगरी तुम्हारी,
अपना मुझे बना ले,
चरणों से मुझे लगा ले,
दर्शन करूँगा तेरा,
पूजन करूँगा तेरा।

मेरी आँखों में है तृष्णा,
श्याम तेरे दर्शन की,
अब तो बुझा दो श्याम बिहारी,
प्यास मेरे नैनन की,
दुखिया पे रहम खा ले,
आँखों में भर उजाले,
दर्शन करूँगा तेरा,
पूजन करूँगा तेरा।

दर्शन पाके श्याम बिहारी,
दास ये तर जाएगा,
दर्शन जो नहीं दोगे तो,
बेमौत ये मर जाएगा,
सम्भले ना ये दिल संभाले,
बढ़कर मुझे उठा ले,
दर्शन करूँगा तेरा,
पूजन करूँगा तेरा।

ओ श्याम नीले वाले,
खाटू मुझे बुला ले,
दर्शन करूँगा तेरा,
पूजन करूँगा तेरा।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

ओ श्याम नीले वाले | श्याम जी का दिल छू जाने वाला भजन | Avinash Karn | Shyam Bhajan @Saawariya

O Shyaam Nile Vaale,
Khaatu Mujhe Bula Le,
Darshan Karunga Tera,
Pujan Karunga Tera.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post