बैठा जो खाटू में उससे कहना है
बैठा जो खाटू में उससे कहना है
बैठा जो खाटू में उससे कहना है,
धारा में तेरे ही हमको बहना है,
साड़ी उम्र तेरे संग रहना है,
बैठा जो खाटू में उससे कहना है।
बाबा मेरी आँखों से होना न तू दूर,
छाया रहे नैनो में तेरा ही सुरूर,
मेरा सिंगार तू तू ही गहना है,
धारा में तेरे ही हमको बहना है,
साड़ी उम्र तेरे संग रहना है,
बैठा जो खाटू में उससे कहना है।
भूखा जो सुलाएगा सो जाऊँगा अमिन
जैसे भी तू राखेगा रह जाऊंगा मैं
सेवा में तेरे ही डूबे रहना है
धारा में तेरे ही हमको बहना है
साड़ी उम्र तेरे संग रहना है
बैठा जो खाटू में उससे कहना है।
जैसा भी हूँ तेरा तू मेरा चितचोर,
लेहरी मैंने बाँधी है तुझसे बाबा डोर,
तेरी प्रतीक्षा में खोये नैना है,
धारा में तेरे ही हमको बहना है,
साड़ी उम्र तेरे संग रहना है,
बैठा जो खाटू में उससे कहना है।
बैठा जो खाटू में उससे कहना है,
धारा में तेरे ही हमको बहना है,
साड़ी उम्र तेरे संग रहना है,
बैठा जो खाटू में उससे कहना है।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन
धारा में तेरे ही हमको बहना है,
साड़ी उम्र तेरे संग रहना है,
बैठा जो खाटू में उससे कहना है।
बाबा मेरी आँखों से होना न तू दूर,
छाया रहे नैनो में तेरा ही सुरूर,
मेरा सिंगार तू तू ही गहना है,
धारा में तेरे ही हमको बहना है,
साड़ी उम्र तेरे संग रहना है,
बैठा जो खाटू में उससे कहना है।
भूखा जो सुलाएगा सो जाऊँगा अमिन
जैसे भी तू राखेगा रह जाऊंगा मैं
सेवा में तेरे ही डूबे रहना है
धारा में तेरे ही हमको बहना है
साड़ी उम्र तेरे संग रहना है
बैठा जो खाटू में उससे कहना है।
जैसा भी हूँ तेरा तू मेरा चितचोर,
लेहरी मैंने बाँधी है तुझसे बाबा डोर,
तेरी प्रतीक्षा में खोये नैना है,
धारा में तेरे ही हमको बहना है,
साड़ी उम्र तेरे संग रहना है,
बैठा जो खाटू में उससे कहना है।
बैठा जो खाटू में उससे कहना है,
धारा में तेरे ही हमको बहना है,
साड़ी उम्र तेरे संग रहना है,
बैठा जो खाटू में उससे कहना है।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन
बैठा जो खाटू में - उस से कहना है || Sanjeev Sharma Ji - 4K HDR
ॐ श्री गणेशाय नमः !! ॐ श्री श्याम देवाय नमः !! ॐ श्री हनुमंते नमः !!
तृतीय वार्षिक श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव
आयोजक: श्री श्याम दीवाने सेवादार समिति रजि. आगरा
उत्सव स्थल: श्री खाटू श्याम जी मंदिर हॉल, जीवनी मंडी आगरा
गायक: संजीव शर्मा जी
यह भजन भी देखिये