खाटू वाली तालियां बजाओ की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ

खाटू वाली तालियां बजाओ की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ

खाटू वाली तालियां बजाओ,
कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ,
प्रेम से रिझाओ भक्तों,
झूम के रिझाओ,
मीठे मीठे भजन सुनाओ,
कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ।।

बड़े दिनों बाद मिली ऐसी खुशहाली,
कीर्तन में आए देखो सेठ गिरधारी,
एमपी वाले भजन सुनाओ,
कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ,
प्रेम से रिझाओ भक्तों,
झूम के रिझाओ,
लंबे लंबे हाथ उठाओ,
कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ।।

परदे में बैठ के जब सजता सांवरिया,
दूल्हा सा बन गया मेरा सांवरिया,
कोई लून राई बाबाजी पे वारो,
कि बाबाजी की नज़र उतारो,
प्रेम से रिझाओ भक्तों,
झूम के रिझाओ,
मीठी मीठी तालियां बजाओ,
कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ।।

जो प्रेम से इनको भजन सुनाए,
फिर देखो बाबा उनकी किस्मत बनाए,
श्याम के जयकारे लगा लो,
कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ,
प्रेम से रिझाओ भक्तों,
नाच से रिझाओ,
मीठे मीठे भजन सुनाओ,
कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ।।

खाटू वाली तालियां बजाओ,
कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ,
प्रेम से रिझाओ भक्तों,
झूम के रिझाओ,
मीठे मीठे भजन सुनाओ,
कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ।।


Khatu Wali Taliya Bajao || Yogesh Kemiya || SCI BHAJAN OFFICIAL

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song : Khatu Wali Taliya Bajao
Singer & Lyrics - Yogesh Kemiya (9009955847)
Music - Aayush Choubey (Shree Darshan)
Mix mastered - Aayush Choubey (Shree Darshan)
Music Arrng. - Krishna Panwar
Rythem Arrng. - Mayank Bais
Percussion - Shubham Jaiswal
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post