जब तक रहेगी सांसे तेरा भजन करूँगा भजन

जब तक रहेगी सांसे तेरा भजन करूँगा भजन

जब तक रहेगी साँसे,
तेरा भजन करूँगा,
सुन ले ऐ खाटू वाले,
तेरा दास मैं रहूँगा,
जब तक रहेगी साँसे,
तेरा भजन करूँगा।।

जीवन की नैया खाटू,
साथी है मेरे बाबा,
नैया किनारे होती,
जिसका तू माझी बाबा,
आऊँ शरण में तेरी,
इतना ही मैं करूँगा,
जब तक रहेगी साँसे,
तेरा भजन करूँगा।।

दानी दयालु बाबा,
रखते नज़र सभी पे,
जिसने पुकारा इनको,
लेते खबर ये पल में,
जीवन हमारा कान्हा,
तेरे नाम ही करूँगा,
जब तक रहेगी साँसे,
तेरा भजन करूँगा।।

लाखों दीवाने तेरे,
दिल में बसे हो मोहन,
आया मैं ग़म का मारा,
अपना बना लो मोहन,
ऐसी दया तू कर दे,
राधे यही रहूँगा,
जब तक रहेगी साँसे,
तेरा भजन करूँगा।।

जब तक रहेगी साँसे,
तेरा भजन करूँगा,
सुन ले ऐ खाटू वाले,
तेरा दास मैं रहूँगा,
जब तक रहेगी साँसे,
तेरा भजन करूँगा।।


Jab Tak Rahengi Saanse By Ravi Beriwal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post