आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी भजन

आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी भजन

आपने अपना बनाया, मेहरबानी आपकी,
हम तो इस काबिल ही ना थे,
ये कदरदानी आपकी,
आपने अपना बनाया, मेहरबानी आपकी।।

मैं तो तुमसे हर तरह,
होकर अलग भागा रहा,
इस जहाँ के दौर में,
अटका रहा, भटका रहा,
लगा लिया मुझको गले से,
ये रवानी आपकी,
आपने अपना बनाया, मेहरबानी आपकी।।

कहाँ हैं तू और कहाँ हूँ मैं,
ये मिलना भी क्या हो सकता था,
कितने गुनाह इस तमाशगाहे आलम में,
मैं भटका रहा,
बेसबब हो गई ये रहमतदानी आपकी,
आपने अपना बनाया, मेहरबानी आपकी।।

अब तो प्यारे, आपके कदमों में,
सर को मैंने रख दिया,
हम इनायत, हम नवाज़िश,
इस करम का शुक्रिया,
तुम हमारे, हम तुम्हारे,
ये ज़िंदगानी आपकी,
आपने अपना बनाया, मेहरबानी आपकी।।

बरसों से उजड़ा पड़ा था,
मेरे दिल का ये चमन,
उजड़ी बगिया खिल उठी,
जब हो गया तेरा आगमन,
आपने जो गुल खिलाया,
मेहरबानी आपकी,
आपने अपना बनाया, मेहरबानी आपकी।।


आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी || Didi Archana Bawari Ji || Aapne Apna Banaya Meherbani Aapki

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Aapne Apna Banaya Meherbani Aapki ||Latest Krishna Bhajan 2015 || Didi Archana Bawari Ji
⇨Album :- आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी 
⇨Bhajan :- Aapne Apna Banaya Meherbani Aapki 
⇨Singer :- Didi Archana Bawari Ji 
⇨Copyright :- Skylark Infotainment
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post