राधे नी तू है बरसाने की बाला
राधे नी तू है बरसाने की बाला मैं हूँ नंदगांव का ग्वाला
राधे नी, तू है बरसाने की बाला,
मैं हूँ नंदगांव का ग्वाला।।
तूने दीवाना कर डाला, तेरी बल्ले-बल्ले,
तेरी बल्ले-बल्ले।।
कान्हा रे, तेरे मोटे-मोटे नैन,
लूटे मेरे दिल का चैन,
देखे तुझको ये दिन-रैन,
मेरी जा बल्ले-बल्ले।।
इक बात बतानी है, राधे,
तेरी सखियाँ तो मेरी दीवानी हैं।।
तू तो छैला छबीला है,
सखियों पे डोरे डाले, कान्हा तू रंगीला है।।
सुन राधे किशोरी री,
शक मुझे तुझ पर है,
मेरा दिल हुआ चोरी री।।
चितचोर सांवरिया रे,
तोरे बिना जिया ना लागे,
मैं हूँ तोरी वनवारिया रे।।
मैं हूँ नंदगांव का ग्वाला।।
तूने दीवाना कर डाला, तेरी बल्ले-बल्ले,
तेरी बल्ले-बल्ले।।
कान्हा रे, तेरे मोटे-मोटे नैन,
लूटे मेरे दिल का चैन,
देखे तुझको ये दिन-रैन,
मेरी जा बल्ले-बल्ले।।
इक बात बतानी है, राधे,
तेरी सखियाँ तो मेरी दीवानी हैं।।
तू तो छैला छबीला है,
सखियों पे डोरे डाले, कान्हा तू रंगीला है।।
सुन राधे किशोरी री,
शक मुझे तुझ पर है,
मेरा दिल हुआ चोरी री।।
चितचोर सांवरिया रे,
तोरे बिना जिया ना लागे,
मैं हूँ तोरी वनवारिया रे।।
राधे श्याम टप्पे | Latest Radhe Krishna Bhajan by Sapna Sufi & Sanjay Nigam | Radhey Shyam Tappe