ऐसा क्या काम किया हमने तेरा

ऐसा क्या काम किया हमने तेरा


Latest Bhajan Lyrics

ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया,
मेरी जिंदगी ही बदल दी तूने,
क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।

इस जमाने में मै अकेला था
तेरी माया के रंग में खेला था
तेरी माया ना सताये उसको
जिसको अपना तू ने मान लिया
मेरी जिंदगी ही बदल दी तूने,
क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।

इस जमाने में कौन अपना है
इसे बस वक़्त ही बताता है
वक़्त वक़्त पर तूने मेरा साथ दिया
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया
मेरी जिंदगी ही बदल दी तूने,
क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।

दीन दुखियों का तू सहारा है
डूबती नाव का किनारा है
तेरी एक नज़र जिसपे पड़ जाए
फिर कभी भी उसे रोने ना दिया
मेरी जिंदगी ही बदल दी तूने,
क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।

इतना कौन करता है किसी के लिए
जितना तूने कर दिया है मेरे लिए
मेरी हर खुशी का इन्तजाम किया
क्या ज़रा सा मैंने तेरे नाम लिया
मेरी जिंदगी ही बदल दी तूने,
क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।

ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया,
मेरी जिंदगी ही बदल दी तूने,
क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया। 

ऐसा क्या काम किया हमने तेरा
जो मेरा हाथ तुमने, थाम लिया
मेरी दुनियाँ ही बदल दी तुमने,
क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा
जो मेरा हाथ तुमने, थाम लिया।

इस जमाने में मै अकेला था,
इस ज़माने में मै अकेला था,
तेरी माया के रंग में खेला था,
तेरी माया ना सताये उसको,
जिसको अपना तू ने मान लिया,
मेरी दुनियाँ ही बदल दी तुमने,
क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा

जो मेरा हाथ तुमने, थाम लिया।

इस जमाने में कौन अपना है,
इसे बस वक़्त ही बताता है,
वक़्त वक़्त पर तूने मेरा साथ दिया,
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया,
मेरी दुनियाँ ही बदल दी तुमने,
क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा
जो मेरा हाथ तुमने, थाम लिया।

दीन दुखियों का तू सहारा है,
डूबती नाव का किनारा है,
तेरी एक नज़र जिसपे पड़ जाए,
फिर कभी भी उसे रोने ना दिया,
मेरी दुनियाँ ही बदल दी तुमने,
क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा
जो मेरा हाथ तुमने, थाम लिया।

इतना कौन करता है किसी के लिए
जितना तूने कर दिया है मेरे लिए
मेरी हर खुशी का इन्तजाम किया
क्या ज़रा सा मैंने तेरे नाम लिया
मेरी दुनियाँ ही बदल दी तुमने,
क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा
जो मेरा हाथ तुमने, थाम लिया।

ऐसा क्या काम किया हमने तेरा
जो मेरा हाथ तुमने, थाम लिया
मेरी दुनियाँ ही बदल दी तुमने,
क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा
जो मेरा हाथ तुमने, थाम लिया। 

 

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन
 

Best Krishna Bhajan // Aisa Kya Kaam Kiya Humne Tera // धनवन्तरि दास जी महाराज #Saawariya

Aisa Kya Kaam Kiya Hamane Tera,
Jo Mera Haath Tune Thaam Liya,
Meri Jindagi Hi Badal Di Tune,
Kya Zara Sa Main Tera Naam Liya,
Aisa Kya Kaam Kiya Hamane Tera,
Jo Mera Haath Tune Thaam Liya.
Next Post Previous Post