सतगुरु अविगत भेद बताया पारख बानी
सतगुरु अविगत भेद बताया पारख बानी
नमो नमो गुरु देवजी,
नमो नमो सब संत,
जन दरिया वंदन करे,
नमो नमो भगवंत।।
सतगुरु अविगत भेद बताया,
तार न टूटे, मेरी कबुहूं छूटे,
मेहर करी जब पाया,
धन गुरु, अविगत भेद बताया।।
तन-मन तार लगी बीच वीणा,
आला पिंगला ने ध्याया,
पाँचों उलट मिली आत्मा से,
प्रेम प्याला पाया,
धन गुरु, अविगत भेद बताया।।
सुरता नारी सन्मुख प्यारी,
ज्ञान घटा झुक आया,
परसत पीव प्रेम शुद्ध बाची,
अनहद राग सुनाया,
धन गुरु, अविगत भेद बताया।।
अनुभव वाणी राग अगम कियानी,
आदि अनादि पाया,
पूर्ण भाग मिल्यो अविनाशी,
कर्म, भरम न कोई काया,
धन गुरु, अविगत भेद बताया।।
जिया राम मिल्या गुरु पूरा,
जम जालिम समझाया,
कह बन्ना नाथ सुणो भाई साधो,
अमर पट्टा ले आया,
धन गुरु, अविगत भेद बताया।।
धन गुरु, अविगत भेद बताया,
तार न टूटे, मेरी कबुहूं छूटे,
मेहर करी जब पाया,
धन गुरु, अविगत भेद बताया।।
नमो नमो सब संत,
जन दरिया वंदन करे,
नमो नमो भगवंत।।
सतगुरु अविगत भेद बताया,
तार न टूटे, मेरी कबुहूं छूटे,
मेहर करी जब पाया,
धन गुरु, अविगत भेद बताया।।
तन-मन तार लगी बीच वीणा,
आला पिंगला ने ध्याया,
पाँचों उलट मिली आत्मा से,
प्रेम प्याला पाया,
धन गुरु, अविगत भेद बताया।।
सुरता नारी सन्मुख प्यारी,
ज्ञान घटा झुक आया,
परसत पीव प्रेम शुद्ध बाची,
अनहद राग सुनाया,
धन गुरु, अविगत भेद बताया।।
अनुभव वाणी राग अगम कियानी,
आदि अनादि पाया,
पूर्ण भाग मिल्यो अविनाशी,
कर्म, भरम न कोई काया,
धन गुरु, अविगत भेद बताया।।
जिया राम मिल्या गुरु पूरा,
जम जालिम समझाया,
कह बन्ना नाथ सुणो भाई साधो,
अमर पट्टा ले आया,
धन गुरु, अविगत भेद बताया।।
धन गुरु, अविगत भेद बताया,
तार न टूटे, मेरी कबुहूं छूटे,
मेहर करी जब पाया,
धन गुरु, अविगत भेद बताया।।
धन सतगुरू अविगत भेद लखाया#बन्ना नाथ वाणी||गुलजारी लाल जी ताखरावाली वाले
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
