तुम्हारा ही सहारा है डमरुँ वाले लिरिक्स

तुम्हारा ही सहारा है डमरुँ वाले लिरिक्स

तुम्हारा ही सहारा है,
तुम्हारा ही सहारा है,
सहारा मेरे बाबा,
डमरुँ वाले तू अपना ले,
डमरुँ वाले तू अपना ले।

जीवन नैयाँ तेरे हवाले,
तू ही इसको संभालेगा,
मुझको तो विश्वास है पक्का,
आकर मुझको बचा लेगा,
तुझ बिन कोई ना है हमारा,
हमारा मेरे बाबा,
डमरुँ वाले तू अपना ले,
डमरुँ वाले तू अपना ले।
तुम्हारा ही सहारा है।

तू ही सारे जग का रचईयां,
तू ही पार लगईयां है,
तू ही माँझी तू ही साथी,
तू ही मेरा खिवैयां है,
एक भरोसा मुझको तुम्हारा,
तुम्हारा मेरे बाबा,
डमरुँ वाले तू अपना ले,
डमरुँ वाले तू अपना ले।
तुम्हारा ही सहारा है।

कोई कहता आदि तुझको,
कोई कहे अनंता है,
श्याम कहे चौखट पे तुम्हारी,
सबका काम ही बनता है,
भक्तों का बस तुझसे गुज़ारा,
गुजारा मेरे बाबा,
डमरुँ वाले तू अपना ले,
डमरुँ वाले तू अपना ले।
तुम्हारा ही सहारा है।

तुम्हारा ही सहारा है,
तुम्हारा ही सहारा है,
सहारा मेरे बाबा,
डमरुँ वाले तू अपना ले,
डमरुँ वाले तू अपना ले।

भजन श्रेणी : Category : Shiv Bhajan/ शिव भजन

Tumhara Hi Sahara Hai || Sanjay Mittal || Latest Shiv Bhajan || #SCI

Tumhaara Hi Sahaara Hai,
Tumhaara Hi Sahaara Hai,
Sahaara Mere Baaba,
Damarun Vaale Tu Apana Le,
Damarun Vaale Tu Apana Le.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post