देखो जन्मदिन आया मेरे श्याम का भजन

देखो जन्मदिन आया मेरे श्याम का भजन

खाटू की गलियों में धूम मची है,
देखो जन्मदिन आया मेरे श्याम का,
मेरे श्याम की नगरी खूब सजी है,
देखो जनमदिन आया मेरे श्याम का।।

सजधज के मेरा खाटू वाला,
लगता प्यारा प्यारा,
सदके जाऊं उन हाथों पे,
जिसने इसे संवारा,
जिधर भी देखो बड़ा गजब का,
लगता आज नज़ारा,
स्वर्ग से सुंदर लगता मेरे,
श्याम धनी का द्वारा,
पूरी दुनिया श्याम के रंग में रंगी है,
देखो जनमदिन आया मेरे श्याम का।।

सांवरिया संग धूम मचाने,
प्रेमी श्याम के आए,
आकर खाटू श्याम दीवाने,
रंग मस्ती का जमाए,
मावे और मिश्री का केक,
कोई श्याम को भोग लगाए,
चटखारे ले लेकर मेरा,
सांवरिया केक खाए,
श्याम नाम की मस्ती ऐसी चढ़ी है,
देखो जनमदिन आया मेरे श्याम का।।

जनम उत्सव के इस अवसर पे,
अजब खुमारी छाई,
कार्तिक ग्यारस की सब मिलकर,
देने आए बधाई,
महफिल श्याम ने भक्तों खातिर,
बड़ी ही प्यारी सजाई,
कोई रिझाए भजन सुना कर,
कोई बांटे मिठाई,
'कुंदन' खुशियों की यहां लगती झड़ी है,
देखो जनमदिन आया मेरे श्याम का।।

खाटू की गलियों में धूम मची है,
देखो जन्मदिन आया मेरे श्याम का,
मेरे श्याम की नगरी खूब सजी है,
देखो जनमदिन आया मेरे श्याम का।।


आया जन्मदिन मेरे श्याम का || Aman Saraf || Aaya Janam Din Mere Shyam Ka || Khatu Shyam Bhajan 2022

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Album :- आया जन्मदिन मेरे श्याम का
Bhajan :- Aaya Janam Din Mere Shyam Ka
Singer :- Aman Saraf
Lyrics :- Kundan Akela 
Music :- Kanhaiya Shrivastav 
Copyright :- Skylark infotainment
Recording :- Ramniwas (Binny Narang Studio) 
 Video :- Luv Film's
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post