भक्तों की बिगड़ी बनाना श्याम के हाथों में है
भक्तों की बिगड़ी बनाना श्याम के हाथों में है
भक्तों की बिगड़ी बनाना,
श्याम के हाथों में है,
क्यों डरूं जब हाथ मेरा,
श्याम के हाथों में है।।
तेरी नैया तू ही खिवैया,
तू ही पालनहार है,
बेफिक्र हूं मैं मौज में,
तू जो तारनहार है,
अब डुबोना या बचाना,
श्याम के हाथों में है,
क्यों डरूं जब हाथ मेरा,
श्याम के हाथों में है।।
खेल डाले दांव सारे,
मैंने तेरे नाम पे,
है यकीन पूरा मुझे तो,
खाटू वाले श्याम पे,
हारी बाजी को जिताना,
श्याम के हाथों में है,
क्यों डरूं जब हाथ मेरा,
श्याम के हाथों में है।।
है नहीं चाहत ‘सचिन’ की,
मतलबी संसार से,
जो भी मांगा पा लिया है,
श्याम के दरबार से,
मेरी खुशियों का खजाना,
श्याम के हाथों में है,
क्यों डरूं जब हाथ मेरा,
श्याम के हाथों में है।।
भक्तों की बिगड़ी बनाना,
श्याम के हाथों में है,
क्यों डरूं जब हाथ मेरा,
श्याम के हाथों में है।।
श्याम के हाथों में है,
क्यों डरूं जब हाथ मेरा,
श्याम के हाथों में है।।
तेरी नैया तू ही खिवैया,
तू ही पालनहार है,
बेफिक्र हूं मैं मौज में,
तू जो तारनहार है,
अब डुबोना या बचाना,
श्याम के हाथों में है,
क्यों डरूं जब हाथ मेरा,
श्याम के हाथों में है।।
खेल डाले दांव सारे,
मैंने तेरे नाम पे,
है यकीन पूरा मुझे तो,
खाटू वाले श्याम पे,
हारी बाजी को जिताना,
श्याम के हाथों में है,
क्यों डरूं जब हाथ मेरा,
श्याम के हाथों में है।।
है नहीं चाहत ‘सचिन’ की,
मतलबी संसार से,
जो भी मांगा पा लिया है,
श्याम के दरबार से,
मेरी खुशियों का खजाना,
श्याम के हाथों में है,
क्यों डरूं जब हाथ मेरा,
श्याम के हाथों में है।।
भक्तों की बिगड़ी बनाना,
श्याम के हाथों में है,
क्यों डरूं जब हाथ मेरा,
श्याम के हाथों में है।।
Ekadashi Special 2022 || क्यूँ डरु || Raju Maharaj Pagal || Latest Khatu Shyam Ji Bhajan || SCI
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
