राधे नाम की है मस्ती निराली लिरिक्स

राधे नाम की है मस्ती निराली लिरिक्स

राधा राधा रटत ही,
सब बाधा मिट जाएं,
कोट जन्म की आपदा,
श्री राधा नाम से जाए।

राधे नाम की है, मस्ती निराली,
ये प्याला मुझे पी लेण दे,
राधे नाम की है, भक्ति निराली,
ये प्याला मुझे पी लेण दे,
प्याला मुझे पी लेण दे।

जब की गलियों में,
जब से आना हो गया,
मन राधा जूं के चरणों में गया,
बृज की रज मैंने,
माथे से लगा दी,
ये प्याला मुझे पी लेण दे,
प्याला मुझे पी लेण दे।

कीरत की लाली बड़ी न्यारी है,
सबकी प्यारी राधा बरसाने वारी है,
जो भी बरसाने एक बार आ गया,
ये प्याला मुझे पी लेण दे,
प्याला मुझे पी लेण दे।

ये जो पागल कन्हैया का ज़माना है,
वो कन्हैया भी तो राधे का दीवाना है,
सबके होठों पे, राधे कृष्णा आ गया,
ये प्याला मुझे पी लेण दे,
प्याला मुझे पी लेण दे।

राधे नाम की है, मस्ती निराली,
ये प्याला मुझे पी लेण दे,
राधे नाम की है, भक्ति निराली,
ये प्याला मुझे पी लेण दे,
प्याला मुझे पी लेण दे।
भजन श्रेणी : राधा कृष्णा भजन
भजन श्रेणी : श्री राधेरानी भजन

New Radha Rani Bhajan राधे नाम की मस्ती | Radhe Naam Ki Masti | Hemant Brijwasi

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं


Raadha Raadha Ratat Hi,
Sab Baadha Mit Jaen,
Kot Janm Ki Aapada,
Shri Raadha Naam Se Jae.

Raadhe Naam Ki Hai, Masti Niraali,
Ye Pyaala Mujhe Pi Len De,
Raadhe Naam Ki Hai, Bhakti Niraali,
Ye Pyaala Mujhe Pi Len De,
Pyaala Mujhe Pi Len De.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post